वित्‍त मंत्रालय

डीएफएस सचिव डॉ. विवेक जोशी ने लगातार सहयोगात्मक प्रयासों से बीमा क्षेत्र की वृद्धि और विकास के लिए निजी क्षेत्र के सामान्य बीमा कंपनियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 17 OCT 2023 8:35PM by PIB Delhi

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय में सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आज नई दिल्ली में जनरल इंश्योरेंस काउंसिल और निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के प्रमुखों तथा सीईओ के साथ हुई एक बैठक की अध्यक्षता की।

 

इस दौरान सामान्य बीमा क्षेत्र पर प्रभाव डालने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें शामिल हैं:-

  • बीमा की पैठ और कवरेज बढ़ाने के लिए सरकारी बीमा योजनाओं के तहत राज्यों के साथ निरंतर बातचीत के माध्यम से जागरूकता पैदा करना
  • बीमा की पैठ बढ़ाने के उद्देश्य से सामान्य बीमा उद्योग के लिए एजेंसी चैनल खोलने में वितरण चैनल को तर्कसंगत बनाना
  • मोटर वाहन अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू करने के लिए राज्य सरकारों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ समन्वय करना
  • स्वास्थ्य बीमा के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैशलेस सुविधा बढ़ाने और उपचार लागत के मानकीकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ सहयोग करना
  • प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले वित्तीय नुकसान को कम करने के लिए प्रॉपर्टी/ पैरामीट्रिक कवर को अपनाने को प्रोत्साहित किया जाए। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को कवर करने के लिए तंत्र तैयार करना
  • धोखाधड़ी को रोकने/ कम करने के लिए बीमा धोखाधड़ी को सिबिल स्कोर से जोड़ना

इन मामलों पर सार्थक विचार-विमर्श और विचारों के आदान-प्रदान के बाद, डॉ. जोशी ने डीएफएस अधिकारियों को सक्रिय रूप से समाधान के लिए इन पर विचार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, यह भी निर्णय लिया गया कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों उद्योगों के साथ नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे निरंतर सहयोगात्मक प्रयासों से बीमा क्षेत्र की वृद्धि और विकास को सुविधाजनक बनाया जा सके।

****

एमजी/एमएस/एआर/एमपी/वाईबी



(Release ID: 1968627) Visitor Counter : 229


Read this release in: English , Urdu