युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

खेल विभाग, स्वच्छता अभियान और लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान 3.0 चला रहा है, जो पूरे जोरों पर है

Posted On: 17 OCT 2023 6:17PM by PIB Delhi

खेल विभाग और इसके अंतर्गत आने वाले संगठन, जिनमें भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई); लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई); राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय (एनएसयू); राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) शामिल हैं; स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के विशिष्ट उद्देश्य के साथ विशेष अभियान 3.0 का कार्यान्वयन कर रहा है। अभियान के दौरान क्षेत्रीय कार्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विशेष अभियान 3.0 का कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ और 31 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगा।

15 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक तैयारी चरण के दौरान, अधिकारियों को जागरूक किया गया, क्षेत्रीय कर्मचारियों को सक्रिय किया गया, लंबित मामलों की पहचान की गई तथा अभियान स्थलों को अंतिम रूप दिया गया। विभाग के अंतर्गत संगठनों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की गयीं, जिनमें प्रस्तावित स्वच्छता गतिविधियों, लक्ष्यों, संभावित सर्वोत्तम तौर-तरीकों पर चर्चा की गयी और उन्हें अंतिम रूप दिया गया। इस चरण के दौरान पीआईबी वक्तव्य और ट्वीट भी जारी किए गए।

विभाग के तहत संगठनों ने देश भर में विशेष अभियान के पहले सप्ताह के दौरान 18 स्वच्छता अभियान चलाए हैं और सोशल मीडिया पर इसका व्यापक प्रचार किया गया है। इस संबंध में इस विभाग और इसके अंतर्गत आने वाले संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर लगभग 24 ट्वीट पोस्ट किए गए हैं। विभाग में लंबित मामलों को कम करने के अन्य मापदंडों की भी नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के एससीपीडीएम पोर्टल को नवीनतम स्थिति के साथ नियमित रूप से अद्यतन किया जा रहा है। अच्छी तरह से परिभाषित लक्ष्यों और निगरानी तंत्रों के साथ, विभाग विशेष अभियान 3.0 के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है।

इसके अलावा, खेल विभाग और इसके तहत आने वाले संगठनों ने 15 सितंबर से 01 अक्टूबर, 2023 तक 'स्वच्छता ही सेवा' (एसएचएस) अभियान के तहत देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किए। मुख्य कार्यक्रम 01 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक, सचिव (खेल) और विभाग तथा एसएआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर, सचिव (खेल) ने सभी अधिकारियों खिलाड़ियों को स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत में योगदान देने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई। इसके बाद स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं। विभाग ने फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 भी लॉन्च किया, जिसमें विभिन्न खिलाड़ियों और विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। 1 अक्टूबर 2023 को 'श्रमदान' के माध्यम से 'स्वच्छता ही सेवा' (एसएचएस) अभियान के तहत पूरे देश में विभाग के संगठनों द्वारा कुल 114 कार्यक्रम आयोजित किए गए।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/जेके/एसएस



(Release ID: 1968586) Visitor Counter : 273


Read this release in: Kannada , English , Urdu