कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में विशेष अभियान 3.0 की प्रगति दूसरे सप्ताह भी जारी


डीएआरपीजी के विशेष अभियान 3.0 की गतिविधियों में दूसरे सप्ताह विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की भागीदारी देखी गई

प्रविष्टि तिथि: 14 OCT 2023 7:10PM by PIB Delhi

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने दूसरे सप्ताह के दौरान भी विशेष अभियान 3.0 में अपनी उत्साहपूर्ण भागीदारी को जारी रखा है। 9 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर यह सप्ताह 14 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा। यह सप्ताह डीएआरपीजी में कार्यालय की स्वछता और डिजिटल वातावरण बनाने पर केंद्रित था।

इस सप्ताह में, डीएआरपीजी ने इस सप्ताह 230 लोक शिकायतों का प्रभावी ढंग से निराकरण किया है।

रिकॉर्ड प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई -

क) 1863 फिजिकल फाइलों की समीक्षा की गई

ख) 305 फ़ाइलें हटा दी गई

ग) 3253 ई-फाइलों की समीक्षा की गई

घ) 1317 ई-फाइलें बंद की गई।

इस सप्ताह विशेष अभियान 3.0 में प्रधानमंत्री के स्क्रैप से आय के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया गया। विभाग ने ईस्क्रैप बेचकर 38,510 रुपये का राजस्व और 150 वर्ग फुट की जगह खाली की है।

डीएआरपीजी हैंडल से जारी किए गए ट्वीट्स (लगभग 400) और 9 पीआईबी रिलीज के माध्यम से सोशल मीडिया पर विभाग छाया रहा।

डीएआरपीजी में विशेष अभियान 3.0 के दैनिक प्रगति की निगरानी एक समर्पित टीम द्वारा की जा रही है और दैनिक आधार पर एससीडीपीएम पोर्टल पर प्रगति अपलोड की जा रही है।

******

एमजी/एमएस/एआर/पीएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1967761) आगंतुक पटल : 296
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil