इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल मुंबई में फाइनेंशियल एक्सप्रेस बेस्ट बैंक अवार्ड्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे

Posted On: 12 OCT 2023 6:06PM by PIB Delhi

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल मुंबई में आयोजित होने वाले फाइनेंशियल एक्सप्रेस बेस्ट बैंक अवार्ड्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस आयोजन के दौरान, वे राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक के अध्यक्ष श्री केवी कामथ के साथ एक गहन चर्चा में भाग लेंगे।

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर की बातचीत भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित होगी, जो लगातार तेजी से आगे बढ़ती जा रही है और भारत की अर्थव्यवस्था बहुत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की स्थिति तक पहुंचने के लिए तैयार है। वे बैंकिंग मानदंडों एवं नीतियों में बदलाव के महत्व को उजागर करेंगे, जिसमें चुनिंदा संपन्न लोगों का पक्ष लेने से हटकर देश के जमीनी स्तर तक के व्यक्तियों तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने इससे पहले भी यह बात कही थी कि नए बैंकिंग मानदंडों ने बढ़ती गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के प्रसार पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाया है और डिजिटल भुगतान अवसंरचना (डीपीआई) को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस प्रयास किया गया है।

यह कार्यक्रम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनडीएफसी), लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) तथा फिनटेक कंपनियों सहित विभिन्न श्रेणियों में बैंकों की उपलब्धियों का बखान करने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करेगा। इस आयोजन के दौरान बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हुए कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहेंगे।

***

एमजी/एमएस/एआर/एनके/एसएस


(Release ID: 1967187) Visitor Counter : 312


Read this release in: English , Urdu , Kannada