कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रशिक्षित छात्रों को सम्मानित करने के लिए स्किल इंडिया कल कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा

Posted On: 11 OCT 2023 3:44PM by PIB Delhi

21वीं शताब्दी के शिक्षार्थियों की आकांक्षाओं के अनुरूप कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, स्किल इंडिया उन उम्मीदवारों को मान देने और सम्मानित करने के लिए एक भव्य 'कौशल दीक्षांत समारोह' का आयोजन करेगा, जिन्होंने स्किल इंडिया की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), डीजीटी, पीएमकेवीवाई, संकल्प के प्रशिक्षुओं, आईआईई, निपुण, स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, एनआईएसबीयूडी और जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) सहित प्रतिष्ठित कौशल विकास संस्थानों के छात्र भाग लेंगे। ।

2023-10-11 13:56:47.840000

समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से संबोधित करेंगे। शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री  श्री धर्मेंद्र प्रधान और कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के सचिव  श्री अतुल कुमार तिवारी ने कहा, “हमारे ऊर्जावान और महत्वाकांक्षी युवाओं की क्षमताओं को आज के उभरते रोजगार परिदृश्य में प्रासंगिक, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से उपयोग करने की आवश्यकता है। यह दीक्षांत समारोह एक दूरदर्शी, समावेशी कौशल इको-प्रणाली तैयार करने के लिए हमारी इस समय चलने वाली कोशिशों को प्रदर्शित करता है, जो छात्रों को व्यक्तिगत विकास और राष्ट्रीय विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करती हैं। मुझे विश्वास है कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे अपने व्यक्तिगत विकास और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे।''

 

कौशल दीक्षांत समारोह के तहत यह परिकल्पना की गई है कि स्कूल-आधारित और कार्य-आधारित शिक्षा के मिश्रण का उपयोग किया जाए,  प्रतिभा का पोषण किया जाए और छात्रों को दुनिया के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया जाए। इन छात्रों ने सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर, यूआई/यूएक्स डेवलपर, डेटा वैज्ञानिक, सोशल मीडिया रणनीतिकार, सौंदर्य देखभाल सहायक, खान सर्वेक्षक, घरेलू देखभाल और अन्य सहित विभिन्न रोजगारों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

पिछले वर्ष, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने पहली बार एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था। इसी तरह, इस वर्ष दीक्षांत समारोह के आयोजन का लक्ष्य राष्ट्र निर्माण पहल का हिस्सा बनने के लिए कौशल इको-प्रणाली से जुड़े सभी छात्रों के बीच गर्व और सम्मान की भावना पैदा करना है। यह कार्यक्रम छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को प्रदर्शित करेगा और उनके बीच जुड़ाव की भावना को प्रेरित करेगा।

यह समारोह एक बहु-विषयक दृष्टिकोण को रेखांकित करता है और विभिन्न कौशल संस्थानों में भारत की शानदार प्रतिभा का मान बढ़ाने के लिए युवाओं के वास्ते उद्योग-प्रासंगिक मानकों, मजबूत पाठ्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय मानदंड आधारित कौशल अवसरों की स्थापना पर जोर देता है।

***

एमजी/एमएस/एआरएम/आरपी/केपी/एसके


(Release ID: 1966752) Visitor Counter : 4818


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Tamil