संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

डाक विभाग विशेष अभियान 3.0 में स्वच्छता की परिकल्पना को पूरे मन से अपना रहा है

Posted On: 09 OCT 2023 6:31PM by PIB Delhi

डाक विभाग अपने नेटवर्क में 1.60 लाख डाकघरों को कवर करते हुए विशेष अभियान 3.0 के रूप में स्वच्छता पर अपने "पूरे देशव्यापी" प्रयासों को जारी रखे हुए है। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा समन्वित विशेष अभियान 3.0 का कार्यान्वयन चरण विभिन्न स्तरों और चैनलों पर कर्मचारियों और नागरिकों के लिए स्थान प्रबंधन, कार्यस्थल पर्यावरण सुधार और सेवा अनुभव बढ़ाने पर केंद्रित है।

कार्यान्वयन चरण, जिसे औपचारिक रूप से विभाग द्वारा 2 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे सिंक्रोनाइज्ड नेशनल प्लांटेशन ड्राइव के साथ शुरू किया गया था, अब निम्नलिखित प्रमुख लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण कार्यान्वयन में है:

  1. 72,000 जन शिकायतों का समाधान,
  2. स्वच्छता की थीम पर ध्यान केंद्रित करते हुए राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के स्थानीय तत्वों को बढ़ावा देने के लिए 852 वाल आर्ट का निर्माण
  3. 72,468 फाइलों की समीक्षा और संभावित छंटाई
  4. पूरे नेटवर्क में बुनियादी स्वच्छता प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए 165 प्रसिद्ध स्थल

अभियान के पहले सप्ताह में उपलब्धियों में 21,547 सार्वजनिक शिकायतों का समाधान करना, 17,449 चिन्हित स्थलों की सफाई करना और स्क्रैप निपटान से लगभग 17,00,000/- रुपये का राजस्व उत्पन्न करना शामिल है। लगभग 1 लाख वर्ग फुट जगह खाली होने की उम्मीद है, कुछ हितधारक इसे क्रेच और मनोरंजन क्लबों के लिए पुन: उपयोग कर रहे हैं।

डाक विभाग सेवा गुणवत्ता और मानकों के नए स्तरों की खोज के लिए आगे बढ़ रहा है, जिसे अपने लोगों, प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और भौतिक नेटवर्क के माध्यम से गुणवत्ता आश्वासन के शुरुआती बिंदु के रूप में स्वच्छता के मूल आधार से शुरू किया जा सकता है। अपने सेवा नेटवर्क के चरणों और स्तरों पर "डाक सेवकों" की प्रतिबद्ध टुकड़ी द्वारा इस सतत और अथक टीमवर्क के माध्यम से 31 अक्टूबर 2023 तक उपलब्धियों को देखना दिलचस्प होगा।

खाली किया गया स्थान-सीपीएमजी कार्यालय, बेंगलुरु, कर्नाटक में पुनर्निर्माण द्वारा विकसित किया गया क्रेच

कुरक्षेत्र, एचपीओ, हरियाणा में वाल आर्ट

 

********

एमजी/एमएस/एआर/केके/डीवी



(Release ID: 1966108) Visitor Counter : 202


Read this release in: English , Urdu