रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग का विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत प्रमुख लक्ष्‍य लंबित मामलों का समाधान करना और स्वच्छता में सुधार करना है

प्रविष्टि तिथि: 09 OCT 2023 12:12PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) ने 'लंबित मामलों के समाधान के लिए विशेष अभियान' के तहत अनेक पहल की हैं। विभाग ने लंबित मामलों का समाधान करने और स्वच्छता में सुधार का लक्ष्‍य रखा है, जिससे बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन, कार्य क्षमता में वृद्धि, पारदर्शिता में वृद्धि और एक दीर्घकालिक भविष्य की दिशा में योगदान मिलेगा। सरकारी फाइलों के रख-रखाव और पुरानी फाइलों को समाप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। विशेष अभियान 3.0 का उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और लंबित मामलों को न केवल एक बार की सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के रूप में समाधान करना है, बल्कि उन्हें दिन-प्रतिदिन के कामकाज में आदत के रूप में शामिल करना है।

इस वर्ष, रक्षा मंत्रालय और उसके विभागों/संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों के संबंध में अभियान की विशेष समीक्षा की जा रही है। डीईएसडब्ल्यू ने 500 से अधिक फाइलों को हटाने के लिए समीक्षा हेतु उनकी पहचान की है। पूरे भारत में यह अभियान चलाया जा रहा है और इसने विभिन्न जिला सैनिक बोर्ड, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना पॉलीक्लिनिक्स और क्षेत्रीय पुनर्वास कार्यालयों जैसे सबसे अधिक जन भागीदारी वाले सुदूरवर्ती स्‍थानों और कार्यालयों को शामिल करने के लिए विभिन्न स्‍थानों की पहचान की है। मान्यता प्राप्त पूर्व सैनिक संघ भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता रैली, एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने, गांव के सामान्य क्षेत्र की सफाई आदि जैसे विभिन्न कार्यों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा और महत्वपूर्ण योगदान देने व्यक्तियों को अभियान के दौरान सम्मानित भी किया जाएगा।

****

एमजी/एमएस/एएम/केपी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1965886) आगंतुक पटल : 394
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English , Marathi , Telugu