कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान ने महिंद्रा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य युवाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देना, उन्हें कृषि मशीनीकरण के क्षेत्र में करियर के लिए आवश्यक विशेषज्ञता से लैस करना है

इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य उद्योग की आवश्यकताओं और युवाओं के पास मौजूद कौशलों के बीच अंतर को पाटना और अंततः कृषि मशीनीकरण क्षेत्र में कार्यबल को मजबूत करना है

Posted On: 06 OCT 2023 6:37PM by PIB Delhi

हरियाणा के हिसार स्थित उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान (एनआरएफएमटीटीआई), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी के भारत के अग्रणी निर्माताओं में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, मुंबई के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य युवाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देना, उन्हें कृषि मशीनीकरण के क्षेत्र में करियर के लिए आवश्यक विशेषज्ञता से लैस करना है।

समझौता ज्ञापन व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास की रूपरेखा तैयार करता है जो युवाओं को कृषि मशीनरी उद्योग में चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करेगा। इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य उद्योग की आवश्यकताओं और युवाओं के पास मौजूद कौशलों के बीच अंतर को पाटना, और अंततः कृषि मशीनीकरण क्षेत्र में कार्यबल को मजबूत करना है।

 

 

समझौता ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं:

कौशल विकास कार्यक्रम: एनआरएफएमटीटीआई और अग्रणी कृषि मशीनरी निर्माता संयुक्त रूप से कृषि मशीनरी उद्योग की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम डिजाइन और कार्यान्वित करेंगे।

अत्याधुनिक सुविधाएं: महिंद्रा नामांकित छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं, प्रयोगशालाएं और अनुभवी संकाय विकसित करेगा।

उद्योग से जुड़ा पाठ्यक्रम: प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को उद्योग की मांगों के अनुसार निकटता से संरेखित करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि स्नातक अपने प्रशिक्षण के पूरा होने पर नौकरी के लिए तैयार हैं।

इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सहायता: साझेदारी विनिर्माण कंपनी के भीतर छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसरों की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उन्हें वास्तविक दुनिया के उद्योग संचालन के लिए व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इसके अतिरिक्त, निर्माता एनआरएफएमटीटीआई के प्लेसमेंट प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, स्नातकों के लिए नौकरी प्लेसमेंट में सहायता करेंगे।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर बोलते हुए, एनआरएफएमटीटीआई के निदेशक, डॉ. मुकेश जैन ने साझेदारी के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "यह साझेदारी युवाओं को कृषि मशीनरी उद्योग में समृद्ध भविष्य के लिए तैयार करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण में एनआरएफएमटीटीआई की विशेषज्ञता और महिंद्रा एंड महिंद्रा के उद्योग ज्ञान के कारण हम कुशल पेशेवरों को विकसित करने की अपनी क्षमता में आश्वस्त हैं जो इस क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे।''

****

एमजी/एमएस/एएम/केके / डीए


(Release ID: 1965198) Visitor Counter : 272


Read this release in: Urdu , English , Telugu