शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 में देश भर से 1.36 करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने भाग लिया

Posted On: 05 OCT 2023 6:27PM by PIB Delhi

वीर गाथा परियोजना के तीसरे संस्करण में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1.36 करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों/कर्मियों की बहादुरी और बलिदान को सम्मान देने के लिए कविताएँ, पेंटिंग, निबंध, वीडियो आदि भेजे।

प्रोजेक्ट वीर गाथा को वीरता पुरस्कार पोर्टल (जीएपी) के तहत 2021 में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच वीरता पुरस्कार विजेताओं के साहसी कार्यों और इन बहादुरों के जीवन की कहानियों का विवरण सामने लाना है जिससे देशभक्ति और नागरिक चेतना के मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सके। प्रोजेक्ट वीर गाथा ने स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित रचनात्मक परियोजनाओं/गतिविधियों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करके इस इस महान उद्देश्य को पूर्ण किया है।

वीर गाथा परियोजना के दो संस्करण (संस्करण-I और संस्करण-II) क्रमशः 2021 और 2022 में आयोजित किए गए हैं। वीर गाथा परियोजना 3.0 के अंतर्गत अब तक निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की जा चुकी हैं:

स्कूल स्तर की गतिविधियाँ: स्कूलों ने विभिन्न परियोजनाएँ/गतिविधियाँ (28.07.2023 से 30.09.2023 तक) शुरू की हैं और माईगव पोर्टल पर प्रत्येक स्कूल से कुल 04 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ अपलोड की गई हैं।

इसके साथ ही, हमारे देश के वीरता पुरस्कार विजेताओं के बारे में स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, रक्षा मंत्रालय ने अपने क्षेत्रीय संगठनों और सेना/नौसेना/वायु सेना के माध्यम से देश भर के स्कूलों के लिए वर्चुअल/आमने-सामने के जागरूकता कार्यक्रम/सत्र आयोजित किए हैं।

वीर गाथा परियोजना (संस्करण-I) में 8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया और वीर गाथा परियोजना (संस्करण-II) में 19 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

वीर गाथा परियोजना (संस्करण-I) और (संस्करण-II) के दौरान, 25 विजेताओं (सुपर 25) का चयन किया गया और नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। वीर गाथा प्रोजेक्ट (3.0) में 100 विजेताओं (सुपर 100) को राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा और नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इस वर्ष, वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 में, जिला (04 विजेता) और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (08 विजेता) विजेता होंगे और ऐसे सभी विजेताओं को संबंधित जिला और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

******

एमजी/एमएस/एएम/डीवी


(Release ID: 1964869) Visitor Counter : 1437


Read this release in: Telugu , English , Urdu