सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

गांधी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में खादी ग्रामोद्योग भवन, कनॉट प्लेस, दिल्ली में प्रकाशमय सजावट की गयी


विशिष्ठ मंत्रियों और नेताओ ने समारोह की शोभा बढ़ाई

खादी एवं ग्रामीण उद्योग के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के लिए खादी, फैशन के लिए खादी, परिवर्तन के लिए खादी के दृष्टिकोण को जीवंत किया

Posted On: 02 OCT 2023 8:59PM by PIB Delhi

भारत में खादी उत्पादों को बढ़ावा देने और अपनाने के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को सशक्त बनाने में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उल्लेखनीय नेतृत्व का जश्न खादी इंडिया की ओर से कनॉट प्लेस, दिल्ली में मनाया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग भवन ने गांधी जयंती को भव्यता के साथ मनाते हुए उत्साह से भरे लोगों की मेजबानी की। इनमें केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री जे पी नड्डा, सांसद श्री मनोज तिवारी, कई सांसद और विधायक शामिल थे।

खादी ग्रामोद्योग भवन में आगंतुकों की संख्या में वृद्धि देखी गई, ये आगंतुक मेक इन इंडियावस्तुओं को देखकर आश्चर्यचकित हुए और उन्होंने इन स्वदेशी वस्तुओं प्रशंसा करते हुए, खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की काफी खरीदारी भी की। लघु चरखा और गांधी टोपी लोगों की पसंदीदा वस्तुएं रहीं । ये वस्तुएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत को दर्शाती हैं।

खादी ग्रामोद्योग भवन ने इस अवसर पर विशेष छूट की पेशकश की, इनमें चयनित वस्तुओं पर 60 प्रतिशत की उल्लेखनीय छूट, खादी उत्पादों पर 20 फीसदी की छूट और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है।

इसके अलावा, खादी ग्रामोद्योग भवन के सामने ओमजा कोल्ड प्रेस मोबाइल वैन का उद्घाटन किया गया। ओमजा ऑयल्स एंड एग्रो प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की एक इकाई है। वैन ने मौके पर ही सूरजमुखी तेल, सरसों तेल, तिल का तेल और नारियल तेल निकालने का प्रदर्शन किया। लोगों को तेल निकालने की इस प्रक्रिया को देखने का अनूठा अवसर मिला।

खादी ग्रामोद्योग भवन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों को मूर्त रूप देते हुए खादी और ग्रामोद्योग की स्थायी भावना के प्रमाण के रूप में विराजमान है। इस उत्सव के प्रति जबरदस्त उत्साह प्रत्येक भारतीय के वोकल फॉर लोकलके प्रति जागरुक होने का स्पष्ट प्रमाण है।

........

एमजी/एमएस/एसवी/एजे



(Release ID: 1963501) Visitor Counter : 384


Read this release in: Urdu , English , Telugu