महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देश भर में 30,000 से अधिक कार्यक्रमों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए "एक तारीख, एक घंटा, एक साथ" अभियान में भाग लिया


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी  ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का नेतृत्व किया

Posted On: 02 OCT 2023 7:20PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 1 अक्टूबर, 2023 को एक प्रभावकारी राष्ट्रव्यापी प्रयास का नेतृत्व किया, जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छता और "श्रमदान" को समर्पित 30,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मंत्रालय की छत्रछाया में आंगनवाड़ी केंद्र, वन स्टॉप सेंटर और राष्ट्रीय सार्वजनिक सहयोग और बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी), आदि संचालित होते हैं, जहां स्वच्छ और अधिक टिकाऊ भारत के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेकर उदाहरण पेश किया, जहां उन्होंने स्वच्छ परिवेश बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा के जन आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी), प्रधान कार्यालय के आसपास, महिला एवं बाल मंत्रालय के सचिव श्री इंदीवर पांडे ने मां शारदा पार्क में एक सफाई के लिए समर्पित एक कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जहां मंत्रालय के अधिकारी और स्वयंसेवक "श्रमदान" के लिए एक साथ आए थे।

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में लद्दाख के उल्लेखनीय प्रयासों से लेकर उत्तराखंड की उत्साही भागीदारी, अरुणाचल प्रदेश की स्वच्छता के प्रति संकल्प, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के समुद्री इकोसिस्टम के संरक्षण और गोवा के मिशन-संचालित सफाई तक, इन सामूहिक प्रयासों में सीडीपीओ से लेकर स्वयंसेवकों और स्कूली बच्चों से भिक्षुओं तक विविध प्रतिभागी शामिल हैं। इससे पूरे भारत में स्वच्छ, स्वस्थ समुदाय बनाने के दृढ़ संकल्प को बल मिला है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सामूहिक रूप से स्वच्छ, स्वस्थ राष्ट्र की दिशा में काम करने वाले सभी प्रतिभागियों के अटूट समर्पण की सराहना करता है।

****

एमजी/ एमएस/ एसकेएस/डीए



(Release ID: 1963396) Visitor Counter : 249


Read this release in: English , Urdu