श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ईएसआईसी कार्यालयों और अस्पतालों ने स्वच्छता के लिए देशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत 1 अक्टूबर, 2023 को आयोजित ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ अभियान के अंतर्गत व्यापक स्वच्छता मुहिम चलाई

Posted On: 02 OCT 2023 2:11PM by PIB Delhi

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ईएसआईसी के सभी कार्यालयों और अस्पतालों द्वारा 01 अक्टूबर, 2023 को एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर देशव्यापी स्वच्छता संबंधी गतिविधियां की गईं।

ईएसआईसी के महानिदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने दिल्ली के रोहिणी में एक सार्वजनिक पार्क की स्वच्छता मुहिम में भागीदारी करके अभियान की शुरुआत की। मुख्यालय और रोहिणी के ईएसआईसी अस्पताल के अधिकारी, डॉक्टर और कर्मचारी एवं आम लोग भी इस स्वच्छता मुहिम में महानिदेशक के साथ शामिल हुए। क्षेत्रीय कार्यालयों और अस्पतालों ने श्रमिक कॉलोनियों, स्लम, बस स्टैंडों, नदी किनारों, घाटों, नालों आदि जैसे अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वच्छता मुहिम चलाई।

ईएसआईसी द्वारा आयोजित अभियान एक तारीख एक घंटा एक साथ में देश भर के कई गणमान्य व्यक्तियों जैसे महाराष्ट्र के सांसद श्री धनंजय महादिक, अहमदाबाद के सांसद श्री किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी, केरल के कोल्लम नगर निगम की मेयर श्रीमती प्रसन्ना अर्नेस्ट सहित व्यापक भागीदारी देखने को मिली।  

स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने को ध्यान में रखते हुए ईएसआईसी के सभी 116 क्षेत्रीय कार्यालयों/उप-क्षेत्रीय कार्यालयों/मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में 15 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2023 तक एक पखवाड़े का स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया।

****

एमजी/एमएस/एसके/एमबी


(Release ID: 1963248) Visitor Counter : 208


Read this release in: English , Urdu , Telugu