शिक्षा मंत्रालय

श्री संजय कुमार ने छात्रों, अधिकारियों और 400 से अधिक प्रतिभागियों के साथ 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' श्रमदान गतिविधि का नेतृत्व किया

Posted On: 01 OCT 2023 10:53PM by PIB Delhi

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार ने केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, दिल्ली छावनी द्वारा निकटवर्ती कॉलोनी संजय विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छता श्रमदान का नेतृत्व किया, जिसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों सहित बच्चों, शिक्षकों और नागरिक ने हिस्‍सा लिया।   

2023-10-01 22:28:57.9230002023-10-01 22:28:58.053000

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर, स्वच्छता ही सेवा अभियान, 2023 के एक भाग के रूप में 1 अक्टूबर, 2023 को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा अत्यधिक उत्साह और जोश के साथ स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया था।

कई क्षेत्रों में, बच्चों, नागरिकों और अधिकारियों के अलावा, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गैर-सरकारी संगठनों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में हाथ मिलाया और महात्‍मा गांधी को उनकी जयंती 2 अक्टूबर, 2023 की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि अर्पित की। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा इसके स्वायत्त निकायों द्वारा कुल 22,481 कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें केवीएस, एनवीएस, सीबीएसई, एनसीईआरटी, एनआईओएस, एनसीटीई, एनआईईपीए और राष्ट्रीय बाल भवन शामिल थे। 

******

एमजी/एमएस/पीकेए/एसके



(Release ID: 1963155) Visitor Counter : 128


Read this release in: English , Urdu