जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया


ईएमआरएस, ट्राइफेड, एनईएसटीएस, एनएसटीएफडीसी, टीआरआई और जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित गैर सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित 500 से अधिक कार्यक्रम में छात्र, अधिकारी और जनजातीय समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय रूप से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया

Posted On: 01 OCT 2023 10:42PM by PIB Delhi

स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने और सभी नागरिकों के लिए स्थायी स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने हेतु लोगों को एकजुट करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के आह्वान के परिणामस्वरुप जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने आज एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में किया।

 प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि इस अभियान ने नागरिकों में स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास किया है। जनजातीय कार्य, राज्य मंत्री, श्री बिश्वेश्वर टुडू ने  बारीपदा रेलवे स्टेशन, मयूरभंज, ओडिशा में इस अभियान का नेतृत्व किया। जनजातीय मामलों के सचिव, श्री अनिल कुमार झा ने मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

आज जनजातीय छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी (एनईएसटीएस), राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम (एनएसटीएफडीसी), भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन महासंघ (टीआरआईएफईडी), राज्यों के जनजातीय कल्याण विभाग और जनजातीय अनुसंधान संस्थानों (टीआरआई) ने राष्ट्रव्यापी “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।  स्वच्छता और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश फैलाने के लिए और स्वच्छता श्रमदान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में ईएमआरएस, एनईएसटीएस, ट्राइफेड, एनएसटीएफडीसी, टीआरआई और मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित गैर सरकारी संगठनों द्वारा 500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

देश भर के विभिन्न हितधारकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया। देश भर में फैले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के छात्रों ने स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए एकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए इस पहल में भाग लिया।

जनजातीय मामलों के मंत्रालय की एक प्रमुख पहल, ईएमआरएस के छात्रों ने अपने स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों की सफाई के लिए एक घंटे की स्वैच्छिक सेवा की। यह योगदान स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ा हुआ है, जो स्वच्छता बनाए रखने के लिए सामुदायिक उत्तरदायित्व को अहम मानता है।

ईएमआरएस के अलावा, एनएसटीएफडीसी ने व्यापक सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कई स्थानों पर कार्यक्रमों की योजना बनाई। कार्यक्रम नई दिल्ली में एनएसटीएफडीसी के प्रधान कार्यालय और भोपाल, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और हैदराबाद में इसके चार क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित किए गए। देहरादून में भी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इन कार्यक्रमों में पार्क, सार्वजनिक मैदान की सफाई, कूड़ा-कचरा एकत्र करना और सभी के लिए स्वच्छ परिवेश के निर्माण हेतु स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने जैसी कई गतिविधियाँ शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों सहित स्थानीय समुदाय को इस नेक काम में सक्रिय रूप से भागीदार बनने के लिए प्रेरित करना है।

*****

एमजी/एमएस/पीएस/एजे


(Release ID: 1963113) Visitor Counter : 356


Read this release in: Telugu , English , Urdu