संसदीय कार्य मंत्रालय
संसदीय कार्य मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के लिए श्रमदान का आयोजन किया
Posted On:
01 OCT 2023 6:05PM by PIB Delhi
संसदीय कार्य मंत्रालय ने कचरा मुक्त भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) जन आंदोलन के रूप में आज स्वच्छता के लिए श्रमदान के साथ एक तारीख-एक घंटा-एक साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव श्री उमंग नरूला और संसदीय कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने नई दिल्ली में पेशवा रोड स्थित नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक तारीख-एक घंटा-एक साथ विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व किया। आसपास के निवासियों और संसदीय कार्य मंत्रालय के कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों/कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया।
संसदीय कार्य मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आस-पास रहने वाले लोगों और स्कूली बच्चों/कर्मचारियों के साथ मिलकर 10:00 बजे से 1100 बजे तक पूरे एक घंटे का समय दो निकटवर्ती पार्कों और आसपास की संपर्क सड़कों पर सफाई अभियान के लिए समर्पित किया। इस समूह में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों सहित नागरिक सम्मिलित थे, जो स्वच्छता सुनिश्चित करने और कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के संकल्प से परिपूर्ण थे। संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव ने उन सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने देश भर में स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के बहुप्रतीक्षित सपने में योगदान दिया।
****
एमजी/एमएस/एमकेएस/वाईबी
(Release ID: 1962884)
Visitor Counter : 270