सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांग खेलों के लिए अटल बिहारी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन दिव्यांग व्यक्तियों को खेलों में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा

Posted On: 01 OCT 2023 4:20PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री कल 2 अक्टूबर को कई विकास पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और  इनमें अग्रणी परियोजनाओं में से एक दिव्यांग खेलों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001KDG7.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HU58.jpg

दिव्यांग खेलों के लिए अटल बिहारी प्रशिक्षण केंद्र एक महत्वपूर्ण अवसर का गवाह बनने जा रहा है क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। यह महत्वपूर्ण पहल सभी के लिए खेल समावेशिता और पहुंच को बढ़ावा देने की हमारे देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।  दिव्यांग खेलों के लिए अटल बिहारी प्रशिक्षण केंद्र विकलांग व्यक्तियों को खेल में समान अवसर प्रदान करने, उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने और विभिन्न खेल विषयों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।

यह उद्घाटन कार्यक्रम एक समावेशी और सुलभ खेल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। हमारा मानना ​​है कि खेलों में बाधाओं को पार करने और व्यक्तियों को उनकी शारीरिक क्षमताओं की परवाह किए बिना प्रेरित करने की शक्ति है।

दिव्यांग खेलों के लिए अटल बिहारी प्रशिक्षण केंद्र एक अत्याधुनिक सुविधा है जो विकलांग एथलीटों के प्रशिक्षण और पोषण के लिए समर्पित है। इसमें दिव्यांग एथलीटों के लिए सर्वोत्तम संभव प्रशिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और कोचिंग स्टाफ मौजूद है।

यह भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग  द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय है।

इस केंद्र को एमपी सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1973 दिनांक: 22.09.2021 के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया है, जिसमें केंद्र की गतिविधियों की देखरेख करने के लिए गवर्निग बॉडी और कार्यकारी समिति गठित हैं।

केंद्र निम्नलिखित लक्ष्य और उद्देश्यों के साथ कार्य करता है:

अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र- ग्वालियर (पूर्व में विकलांगता खेल केंद्र) भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय है।

इस केंद्र को एमपी सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1973 दिनांक: 22.09.2021 के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया है और इसकी गतिविधियों की देखरेख करने के लिए गवर्निंग बॉडी और कार्यकारी समिति गठित है।

यह केंद्र निम्नलिखित लक्ष्य और उद्देश्यों के साथ कार्य करता है:

- मानदंडों के अनुसार पूरी तरह से पहुंच के साथ पैरा खिलाड़ियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए खेल के लिए एक अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना।

- विशेष खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण करना ताकि पैरा खिलाड़ी केंद्र में कठोर और विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

- दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दुनिया में अन्य जगहों पर उपलब्ध नवीनतम सुविधाओं के बराबर प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करना।

- अधिक संख्या में खेल गतिविधियों में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करना और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाना।

- समाज में उनके एकीकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास पैदा करने और अपनेपन की भावना विकसित करने में मदद करना।

मंत्रीमंडल ने केंद्र की स्थापना के लिए 34 एकड़ क्षेत्र में 151.16 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।

******

एमजी/एमएस/पीके/एजे



(Release ID: 1962810) Visitor Counter : 953


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu