नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नागर विमानन मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान (एसएचएस) 2023 के तहत श्रमदान कार्यक्रम मनाया


नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय/फील्ड कार्यालयों के माध्यम से हवाई अड्डों पर और उड़ानों में स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कार्य योजना विकसित की

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वच्छता श्रमदान में भाग लिया

Posted On: 01 OCT 2023 3:09PM by PIB Delhi

नागर विमानन मंत्रालय के तहत सभी संगठनों ने अपने-अपने प्रमुखों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए। केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वच्छता श्रमदान में भाग लिया और स्वच्छता ही सेवा के जन आंदोलन में भाग लेकर प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया।

ऐसे श्रमदान कार्यक्रम में से एक का नेतृत्व राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव श्री वुमलुनमंग वुअल्नम ने किया, जिसमें राजीव गांधी भवन से सटे सर्विस लेन और परिसर में सफाई गतिविधि की गई। नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने "श्रमदान" कार्यक्रम में योगदान दिया।

स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के संयुक्त तत्वावधान में श्रमदान और अन्य गतिविधियों में जन भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन के लिए मनाया जा रहा है।

एसएचएस अभियान थीम 'कचरा मुक्त भारत' के हिस्से के रूप में, नागर विमानन मंत्रालय उत्साहपूर्वक इस राष्ट्रीय प्रयास में भाग ले रहा है:

  1. उड़ानों के दौरान एसएचएस 2023 संदेशों की घोषणा,
  2. स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए देश भर के हवाई अड्डों पर बैनर, पोस्टर, स्टैंडी और सेल्फी प्वाइंट लगाना,
  3. हवाई अड्डों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान पर वीडियो चलाना,
  4. मंत्रालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के संगठनों में स्वच्छता प्रतिज्ञाओं का आयोजन करना,
  5. स्वच्छता दौड़ का आयोजन

1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत के हिस्से के रूप में एक स्वच्छता पहल, श्रमदान में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री के "एक तारीख एक घंटा एक साथ" के आह्वान के अनुरूप, देश भर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया।

नागर विमानन मंत्रालय ने अपने संगठनों के साथ मिलकर मंत्रालय के तहत संगठनों के क्षेत्रीय/क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कार्य योजना विकसित की ताकि अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने में योगदान दिया जा सके। 1 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छता अभियान और श्रमदान के लिए 140 कार्यक्रम आयोजित किए गए।

********

एमजी/एमएस/एस/डीवी



(Release ID: 1962737) Visitor Counter : 205


Read this release in: Urdu , English , Telugu