वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कपड़ा मंत्रालय ने तकनीकी वस्त्रों पर क्यूसीओ के दूसरे चरण में एग्रो टेक्सटाइल्स की 20 वस्तुओं और मेडिकल टेक्सटाइल्स की छह वस्तुओं के लिए दो गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किए, जो एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगे


सेनेटरी पैड और बेबी डायपर जैसे मेडिकल टेक्सटाइल की बड़े पैमाने पर खपत वाली वस्तुओं में, स्वयं सहायता समूहों को क्यूसीओ से छूट दी गई है, जबकि सूक्ष्म और लघु इकाइयों को एक वर्ष के लिए छूट दी गई है, ताकि उनकी निर्बाध उपलब्धता बनी रहे

पहले चरण में 19 जियो टेक्सटाइल्स और 12 प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल्स के लिए दो गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी किए गए जो सात अक्टूबर 2023 से प्रभावी होंगे

क्यूसीओ घरेलू निर्माताओं के साथ-साथ विदेशी निर्माताओं पर भी समान रूप से लागू होते हैं, जो भारत में अपने उत्पादों का निर्यात करने की मंशा रखते हैं

क्यूसीओ तकनीकी वस्त्रों के मानक और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे और भारत में इस उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करेंगे

Posted On: 29 SEP 2023 3:35PM by PIB Delhi

कपड़ा मंत्रालय ने दूसरे चरण में मेडिकल टेक्सटाइल की छह वस्तुओं और एग्रो-टेक्सटाइल की 20 वस्तुओं के लिए दो गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) लॉन्च करने की घोषणा की। इसके लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी के अनुसार अन्य बातों सहित हितधारक परामर्श, कानूनी जांच सहित तकनीकी विनियमों की अधिसूचना के बारे में  उचित प्रक्रिया का पालन किया गया।

मेडिकल टेक्सटाइल्स क्यूसीओ में स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण उत्पादों की एक श्रृंखला शामिल है। इस क्यूसीओ के अंतर्गत आने वाले उत्पादों में सेनेटरी नैपकिन, मेडिकल टेक्सटाइल-जूता कवर, मेडिकल टेक्सटाइल-डेंटल बिब/नैपकिन, डिस्पोजेबल बेबी डायपर, दोबारा इस्तेमाल किये जाने योग्य सैनिटरी पैड/सेनेटरी नैपकिन/पीरियड पैंटी और मेडिकल टेक्सटाइल-बेड शीट और तकिया कवर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कपड़ा मंत्रालय ने सेनेटरी नैपकिन, बेबी डायपर और दोबारा इस्तेमाल करने योग्य सेनेटरी पैड/सेनेटरी नैपकिन/पीरियड पैंटी जैसे आवश्यक उत्पादों के लिए छोटे पैमाने पर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मेडिटेक क्यूसीओ से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को छूट दी है।

इसके अलावा, सेनेटरी नैपकिन, बेबी डायपर और दोबारा इस्तेमाल करने योग्य सेनेटरी पैड/सेनेटरी नैपकिन/पीरियड पैंटी बनाने वाले सूक्ष्म और लघु (एसएमई) उद्योग के लिए, मेडिकल टेक्सटाइल क्यूसीओ एक अक्टूबर 2024 को लागू होगा, जिससे उन्हें क्यूसीओ का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इसके अनुरूप अन्य मेडिकल कपड़ा वस्तुओं और सामान्य उद्योग के लिए, यह मेडिकल टेक्सटाइल क्यूसीओ एक अप्रैल, 2024 को लागू होगा।

इन क्यूसीओ में निर्दिष्ट अनुरूपता मूल्यांकन आवश्यकताएं घरेलू निर्माताओं के साथ-साथ विदेशी निर्माताओं पर भी समान रूप से लागू होती हैं, जो भारत में अपने उत्पादों का निर्यात करने की मंशा रखते हैं। भारत सरकार का मानना है कि एग्रो टेक्सटाइल्स और मेडिकल टेक्सटाइल्स के मानक और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक हित में ऐसा करना आवश्यक है।

एग्रो टेक्सटाइल्स क्यूसीओ एक अप्रैल 2024 को लागू होगा। यह क्यूसीओ कृषि समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य एग्रो टेक्सटाइल्स उत्पादों की गुणवत्ता और प्रदर्शन को बढ़ाना है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उनकी कृषि के लिए विश्वसनीय और टिकाऊ समाधान उपलब्ध हों। इसमें निम्नलिखित सहित कृषि और बागवानी कामकाज को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है:

क्रम संख्या

उत्पाद का नाम

क्रम संख्या

उत्पाद का नाम

1

टेक्सटाइल्स - कृषि और बागवानी अनुप्रयोगों के लिए पॉलीप्रोपाइलीन स्पन बॉन्डेड गैर-बुना फसल कवर और फल स्कर्टिंग बैग

11

एग्रो टेक्सटाइल्स - कृषि और बागवानी उद्देश्यों के लिए विंडशील्ड नेट

2

एग्रो टेक्सटाइल्स - कृषि और बागवानी प्रयोजनों के लिए कीट जाल

12

एग्रो टेक्सटाइल्स - हार्वेस्ट नेट

कृषि एवं बागवानी के लिए

3

एग्रो टेक्सटाइल्स – बागवानी अनुप्रयोग के लिए बुने हुए ग्राउंड कवर

13

एग्रो टेक्सटाइल्स - बाड़ लगाने के जाल कृषि और बागवानी के  लिए उद्देश्य-विनिर्देश भाग 1 एक्सट्रूडेड पॉलिमरमेश से बने बाड़ लगाने के जाल

4

जूट एग्रो टेक्सटाइल्स- पौधों की वृद्धि और खरपतवारों को नष्ट करने के लिए

14

एग्रो टेक्सटाइल्स - बाड़ लगाने के लिए जाल कृषि और बागवानी उद्देश्यों के लिए - विशिष्टता भाग 2 मोनो फिलामेंट यार्न और टेप और मोनो फिलामेंट यार्न के संयोजन से बने बाड़ लगाने के जाल

5

एग्रो टेक्सटाइल्स – कृमि पालन के लिए उच्च घनत्व पॉलीथीन (एचडीपीई) बुने हुए बेड

15

एग्रो टेक्सटाइल्स - कृषि और बागवानी उद्देश्यों के लिए प्लांट सपोर्ट नेट

6

जूट एग्रो-टेक्सटाइल-पौधे/पौधे के विकास के लिए सैपलिंग बैग

16

वर्षा सिंचाई प्रणाली में उपयोग के लिए पॉलीथीन (एचडीपीई) लेमिनेटेड वोवन ले फ्लैट ट्यूब और फिटिंग

7

एग्रो टेक्सटाइल - सिंचाई प्रयोजन के लिए उच्च घनत्व पॉलीथीन (एचडीपीई) लेमिनेटेड बुना फ्लैट ट्यूब

17

एग्रो - टेक्सटाइल कृषि और बागवानी प्रयोजनों के लिए लचीला जल भंडारण टैंक

8

एग्रो टेक्सटाइल्स – तंबाकू की फसल के उपकरणों के लिए नायलॉन के बुने हुए बिना सिलाई वाले दस्ताने

18

एग्रो-कृषि और बागवानी प्रयोजनों के लिए कपड़ा ओला संरक्षण जाल विशिष्टता भाग 1 बुने हुए ओला संरक्षण जाल

9

ड्रिप सिंचाई प्रणाली के मेन और सबमेन में उपयोग के लिए पॉलीइथिलीन (एचडीपीई) लेमिनेटेड बुने हुए फ्लैट ट्यूब

19

कृषि-कपड़ा कृषि और बागवानी उद्देश्यों के लिए ओला संरक्षण जाल विशिष्टता भाग 2 बुने हुए ओला संरक्षण जाल

10

कृषि और बागवानी अनुप्रयोगों के लिए बंधे हुए गैर-बुनाई वाले मल्च मैट

20

एग्रो-टेक्सटाइल्स लैमिनेटेड वोवन ऑर्चर्ड प्रोटेक्शन कवर

 

​क्यूसीओ उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और तकनीकी कपड़ा क्षेत्र के विकास का समर्थन करने के लिए आवश्यक हैं। यह उपयोगकर्ताओं और अंतिम उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करने का प्रयास करेगा, जिससे भारतीय उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा जो वैश्विक मानकों के बराबर है।

जियो-टेक्सटाइल्स की 19 वस्तुओं और प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल्स की 12 वस्तुओं के लिए पहले चरण में जारी किए गए दो क्यूसीओ सात अक्टूबर 2023 से लागू होंगे।

चरण-III में, बिल्डिंग टेक्सटाइल्स, औद्योगिक टेक्सटाइल्स, रस्सियों और कॉर्डेज के क्षेत्रों में लगभग 30 और तकनीकी कपड़ा वस्तुओं को क्यूसीओ जारी करने पर विचार किया जा सकता है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी/एसके


(Release ID: 1962118) Visitor Counter : 201


Read this release in: English , Urdu