आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कचरे को अलग-अलग करें और स्वच्छता फैलाएं


दिल्ली अपशिष्ट पृथक्करण और इसके प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों की मेजबानी कर रही है

Posted On: 27 SEP 2023 5:31PM by PIB Delhi

स्वच्छ भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के सफर में राज्यों, केंद्र-शासित प्रदेशों और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) ने परिवर्तन के इंजन के रूप में काम किया है और प्रभावी ढंग से प्रयास करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की उपलब्धि सुनिश्चित की है। इसके अतिरिक्त, कार्यकारी अधिकारियों ने रणनीतिक निर्णय लेने, क्षमता निर्माण और शहरों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ाने के लिए समग्र दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010C0X.jpg

स्वच्छता की सामान्य धारणा पर देश भर में कई पहल और आईईसी अभियान चलाए गए हैं, जबकि सूखे और गीले कचरे को अलग करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है क्योंकि केवल उन्हें किसी भी कचरे के डिब्बे में डंप करने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के तहत इस सिद्धांत पर कार्य करते हुए, स्थानीय पार्षद शशि तलवार और डॉ. राधा गोयल (उप निदेशक, आईपीसीए) के नेतृत्व में दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में ग्रीन एमआईजी फ्लैट्स में एक गीला कचरा कंपोस्टर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। वहां 12 कंपोस्टर स्थापित किए गए थे जो आरडब्ल्यूए के कुल 512 घरों की जरूरतों को पूरा करेंगे। कचरा पृथक्करण के बारे में निवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए, "हरा गीला सुखा नीला" विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में भाग लेने वाले एमसीडी अधिकारियों ने कचरा मुक्त भारत के दृष्टिकोण के साथ-साथ वर्तमान परिवेश में कंपोस्टर्स की व्यावहारिकता के मद्देनजर अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर बात की। डॉ. गोयल द्वारा निवासियों को कंपोस्टर्स के संचालन के बारे में जानकारी दी गई जिसमें निवासियों के कई प्रश्नों का भी समाधान किया गया। इस बीच, कचरा बीनने वालों, घरेलू नौकरानियों और आरडब्ल्यूए अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022JDX.jpg

इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साथी नागरिकों से कार्रवाई का एक अनूठा आह्वान किया गया था। मन की बात के 105वें एपिसोड में, गांधी जयंती से पहले, पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की और कहा कि यह गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बापू को 'स्वच्छांजलि' होगी। एसएचएस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ''1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में मदद करें। आप भी अपनी गली, या पड़ोस...या किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं। यह विशाल स्वच्छता अभियान जीवन के सभी क्षेत्रों के नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर वास्तविक सफाई गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान करता है। इस तरह की गतिविधियों और पहलों से, स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 7 करोड़ तक पहुंच गई है और यह और भी बड़ी होती जा रही है।

***

एमजी/एमएस/पीके/एसएस


(Release ID: 1961397) Visitor Counter : 286


Read this release in: English , Urdu