सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचएआई ने कारोबारी सुगमता बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया

प्रविष्टि तिथि: 26 SEP 2023 5:13PM by PIB Delhi

कारोबारी सुगमता और निर्माण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के निर्माण के दौरान उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बिल्डर फेडरेशन (एनएचबीएफ) के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की तैयारी में मानकों में सुधार की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया ताकि डिजाइन गैप की पहचान की जा सके और योजनाओं में सुधार करने और जोखिमों को कम करने के लिए परियोजना टीमों को लैस किया जा सके। बाधाओं को दूर करके और सिस्टम में सुधार करके परिचालन दक्षता को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। ये उपाय राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा और उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए गुणवत्ता और निर्माण के उच्च मानक स्थापित करने में मदद करेंगे।

एनएचएआई व्यवसाय करने में आसानी में सुधार लाने और अपने सभी हितधारकों के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण ने उद्योग निकायों द्वारा दिए गए सुझावों को लागू करने के लिए समय-समय पर पहल की है और एनएचएआई परियोजनाओं के लिए गुणवत्ता मानकों और प्रथाओं को बढ़ाने के लिए कंसेशनियर्स, ठेकेदारों और सलाहकारों की सहायता की है।

***

एमजी/एमएस/एसकेजे/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1960999) आगंतुक पटल : 217
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Telugu