आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तेलंगाना: स्वच्छता में अग्रणी

Posted On: 26 SEP 2023 5:13PM by PIB Delhi

स्वच्छ भारत मिशन पिछले नौ वर्षों से कचरा मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक भागीदारी आकर्षित करने में सक्षम रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के आह्वान का आम नागरिकों, नागरिक निकायों, कस्बों, ग्राम पंचायतों और निजी एजेंसियों ने अच्छी तरह से समर्थन किया है, जिन्होंने स्वच्छ भारत बनाने की जिम्मेदारी ली है। माननीय प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' सामूहिक स्वच्छता अभियान में शामिल हों। 13 करोड़ नागरिक पहले ही स्वच्छता पखवाड़ा - स्वच्छता ही सेवा 2023 में शामिल हो चुके हैं और 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले पखवाड़े - स्वच्छ भारत दिवस (एसबीडी) में शामिल हो चुके हैं। स्वच्छता के लिए नागरिक आंदोलन को प्रेरित करते हुए तेलंगाना सभी प्रकार के स्वच्छता और जागरूकता अभियान आयोजित करके पखवाड़े में अपनी उपस्थिति महसूस करा रहा है।

उन्होंने एक विशाल स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें छात्रों, छोटे बच्चों, युवाओं, स्थानीय निवासियों, संस्थानों, नागरिक एजेंसियों और अन्य लोगों ने विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक प्रयास किए। राज्य भर में 21 लाख से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। जनता सार्वजनिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, बाज़ार स्थानों आदि पर श्रमदान और जागरूकता गतिविधियों में शामिल हुई। ये लोग गांवों और उसके आसपास प्लास्टिक कचरा संग्रह में सक्रिय रूप से शामिल थे। साथ ही, उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाई। उन्होंने सभी को अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट के उचित निपटान, स्रोत पर कचरा अलग करने और एकल-उपयोग प्लास्टिक को अस्वीकार करने, कम करने और पुन: उपयोग के सिद्धांतों के बारे में शिक्षित किया और इसके विकल्पों जैसे स्टील बर्तन बैंकों और जूट, कपास और कपड़े से बने बैग का सहारा लेने का सुझाव दिया जिससे वे न केवल स्वच्छता प्राप्त करने में बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अपना योगदान देंगे। नागरिकों ने स्वच्छता की भी शपथ ली, स्वच्छता रैलियों में शामिल हुए, स्वच्छता पर जागरूकता गतिविधियों के हिस्से के रूप में मानव श्रृंखलाएँ बनाईं।

स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के हिस्से के रूप में, तेलंगाना ने अब तक 1,874 स्कूलों और कॉलेजों और 2,048 वार्ड-स्तरीय कार्यक्रमों में स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाया है। अब तक, 380 में से कुल 314 जीवीपी बिंदुओं को मंजूरी दे दी गई है और स्वच्छता बनाए रखने के लिए संबंधित जीवीपी क्षेत्रों में एक अलग संग्रह प्रणाली की भी व्यवस्था की गई है। राज्य ने इन सभी 314 जीवीपी बिंदुओं को आईईसी बिंदुओं के रूप में परिवर्तित करने की कसम खाई है। इसके अलावा, 117 सार्वजनिक पार्कों के अलावा समुदाय के आसपास 1,072 स्थानों को भी साफ किया गया है और एनसीसी/एनएसएस छात्रों और महिला एसएचजी सदस्यों की मदद से सार्वजनिक शौचालयों को भी साफ किया गया है। एसबीएमयू 2.0 के तहत निर्धारित 2026 तक कचरा मुक्त शहरों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्वच्छता के लिए जन आंदोलन को यहीं से गति मिलने वाली है।

*****

एमजी/एमएस/केपी/एचबी


(Release ID: 1960985) Visitor Counter : 306
Read this release in: English , Urdu , Telugu