कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कल ‘रबी अभियान के लिए कृषि’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है

प्रविष्टि तिथि: 25 SEP 2023 5:38PM by PIB Delhi

कृषि और किसान कल्याण विभाग 26 सितंबर, 2023 को सचिव (ए एंड एफडब्ल्यू) की अध्यक्षता में नई दिल्ली में ‘रबी अभियान के लिए कृषि’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में मंत्रालयों, राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, संगठनों के अधिकारी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। सचिव (उर्वरक) और सचिव (डीएआरई) सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉ. अशोक गुलाटी 'उत्पादन केंद्रित से खाद्य प्रणाली दृष्टिकोण की ओर' विषय पर और डॉ. हरीश दामोदरन 'हरित क्रांति 1.0 से हरित क्रांति 2.0' विषय पर मुख्य भाषण देंगे।

सम्मेलन सहभागी प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चिन्हित किये गए विषयों पर पैनल चर्चा शामिल होगी।

1. जलवायु सहनीय कृषि और आधुनिकीकरण

2. उर्वरक क्षेत्र में उपलब्धता एवं नवाचार

3. रबी के दौरान दलहन, मक्का और तिलहन के लिए रणनीति

4. कृषि में डिजिटल प्रौद्योगिकी, जिसमें राज्य सरकारों व केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी और विशेषज्ञ; उपयोगी व परिणामोन्मुखी भागीदारी तथा चर्चा के लिए शामिल होंगे।

*******

एमजी / एमएस / जेके /वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1960649) आगंतुक पटल : 363
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi