भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 2452991 ओंटारियो लिमिटेड द्वारा हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में अतिरिक्त यूनिट होल्डिंग के अधिग्रहण और 2743298 ओंटारियो लिमिटेड द्वारा हाईवे कंसेशन्स वन प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 20 SEP 2023 6:14PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 2452991 ओंटारियो लिमिटेड द्वारा हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में अतिरिक्त यूनिट होल्डिंग के प्रस्तावित अधिग्रहण और 2743298 ओंटारियो लिमिटेड द्वारा हाईवे कंसेशन्स वन प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

2452991 ओंटारियो लिमिटेड (ओटीपीपी 1) और 2743298 ओंटारियो लिमिटेड (ओटीपीपी 2) पूरी तरह से ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड (ओटीपीपीबी) द्वारा नियंत्रित हैं। ओटीपीपीबी दुनिया भर में कनाडा के ओंटारियो प्रांत में सक्रिय एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन लाभ और पेंशन योजना परिसंपत्तियों के निवेश का प्रबंधन करता है।

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (लक्ष्य ट्रस्ट) एक अवसंरचना निवेश ट्रस्ट है, जो सेबी (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) विनियम, 2014 (इनविट रेगुलेशन्स) के तहत भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत है। लक्ष्य ट्रस्ट के पास वर्तमान में भारत में छह (6) सड़क परिसंपत्तियां हैं, जो भारत में सड़कों और राजमार्गों के संचालन के व्यवसाय में संलग्न हैं।

हाईवे कंसेशन्स वन प्राइवेट लिमिटेड (एचसी वन) भारत में सड़क परिसंपत्तियों के प्रबंधन एवं संचालन के उद्देश्य वाली एक निगमित कंपनी है। एचसी वन इनविट विनियमों के तहत लक्ष्य ट्रस्ट का निवेश प्रबंधक है और यह इनविट विनियमों के विनियमन 10 के अनुसार विभिन्न गतिविधियां संचालित करता है, जिसमें लक्ष्य ट्रस्ट की अंतर्निहित परिसंपत्तियों/परियोजनाओं के संबंध में निवेश संबंधी निर्णय लेना और इनविट विनियमों एवं उसके द्वारा किए गए परियोजना प्रबंधन समझौते के अनुपालन के संबंध में लक्ष्य ट्रस्ट के प्रबंधक की परियोजना संबंधी गतिविधियों की देखरेख करना शामिल है।

प्रस्तावित संयोजन ओटीपीपी 1 द्वारा लक्ष्य ट्रस्ट में अतिरिक्त यूनिट होल्डिंग के अधिग्रहण और ओटीपीपी 2 (प्रस्तावित संयोजन) द्वारा एचसी वन में इक्विटी हिस्सेदारी के अलग से अधिग्रहण से संबंधित है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।     

****

एमजी / एमएस / आर /डीके-


(Release ID: 1959191) Visitor Counter : 209


Read this release in: English , Urdu , Telugu