भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कुछ व्यक्तियों के साथ पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II द्वारा टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता को मंजूरी दी
Posted On:
20 SEP 2023 6:11PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कुछ व्यक्तियों के साथ पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II द्वारा टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II, भारत के कानूनों के तहत स्थापित एक ट्रस्ट है और यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में श्रेणी II स्तर के वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) के रूप में पंजीकृत है। पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II का निवेश उद्देश्य विभिन्न कंपनियों में वृद्धि एवं विकास चरण के निवेश में निवेश करना है। पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II का प्रबंधन पीआई इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी एलएलपी द्वारा हाशम प्रेमजी प्राइवेट लिमिटेड नाम के ट्रस्टी के एक प्रतिनिधि के रूप में किया जाता है।
पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II का स्वामित्व एवं नियंत्रण प्रेमजी इन्वेस्ट लिमिटेड (प्रेमजी इन्वेस्ट) के पास है। पीआई अपॉर्च्यूनिटीज फंड-I स्कीम-II प्रेमजी इन्वेस्ट, जो प्रेमजी फाउंडेशन की निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश शाखा है, का सहयोगी प्रतिष्ठान है। प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना प्रेमजी इन्वेस्ट की परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी और अंतिम तौर पर इसका नियंत्रण श्री अजीम प्रेमजी द्वारा किया जाता है।
व्यक्तिगत अधिग्रहणकर्ता प्रेमजी इन्वेस्ट एवं उसके सहयोगी प्रतिष्ठानों व ट्रस्टियों के वरिष्ठ स्तर के प्रबंधन कर्मचारी, भागीदार एवं सलाहकार हैं और व्यक्तिगत अधिग्रहणकर्ताओं द्वारा किया गया निवेश एक अलग निवेश है।
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड भारत में निगमित एक गैर-जमा स्वीकार करने वाली प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी (एनबीएफसी-एनडीएसआई) है। इसने 2010 में खुदरा केन्द्रित एनबीएफसी के रूप में कारोबार शुरू किया था। टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड मुख्य रूप से भारत में दोपहिया वाहन ऋण, प्रयुक्त कार ऋण, नए एवं प्रयुक्त ट्रैक्टर ऋण, प्रयुक्त वाणिज्यिक वाहन ऋण, एमएसएमई ऋण, उपभोक्ता टिकाऊ ऋण और व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने में संलग्न है। टीवीएस क्रेडिट का भारत के बाहर कोई व्यवसाय संचालन में नहीं है।
प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहणकर्ताओं द्वारा लक्ष्य की 10.98 प्रतिशत हिस्सेदारी (पूरी तरह से कमजोर आधार पर) के प्रस्तावित अधिग्रहण से संबंधित है। पीआईओएफ-II लक्ष्य में लगभग 10.79 प्रतिशत शेयरधारिता प्राप्त करेगा, जबकि व्यक्तिगत अधिग्रहणकर्ता सामूहिक रूप से लक्ष्य में 0.19 प्रतिशत शेयरधारिता प्राप्त करेंगे। (प्रस्तावित संयोजन)।
इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।
****
एमजी/एमएस/आरपी/आर/डीके-
(Release ID: 1959165)
Visitor Counter : 225