वित्‍त मंत्रालय

चौथी अवसंरचना कार्य समूह की बैठक 21-22 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के खजुराहो में होगी


बैठक में उच्च गुणवत्ता के लचीले, टिकाऊ और समावेशी शहरी अवसंरचना की दिशा में निवेश के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा

Posted On: 20 SEP 2023 5:21PM by PIB Delhi

जी20 भारत की अध्यक्षता के तहत चौथी जी20 अवसंरचना कार्य समूह की बैठक 21-22 सितंबर, 2023 के दौरान मध्य प्रदेश के खजुराहो में होगी। यह भारतीय जी20 अध्यक्षता के तहत अवसंरचना कार्य समूह की आखिरी बैठक होगी और इसमें भारत द्वारा आमंत्रित जी20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 54 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। फोरम पिछली तीन आईडब्ल्यूजी बैठकों के दौरान हुई चर्चाओं को जारी रखते हुए प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा। बैठक की मेजबानी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा की जाएगी और इसकी अध्यक्षता भारत सरकार का वित्त मंत्रालय करेगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील सह-अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

जी20 अवसंरचना कार्य समूह बुनियादी ढांचे के निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करता है, जिसमें बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करना, गुणवत्तापूर्ण शहरी बुनियादी ढांचे, इन्फ्राटेक को बढ़ावा देना और लचीले, टिकाऊ और समावेशी शहरी बुनियादी ढांचे की दिशा में निवेश के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए नवीन उपकरणों की पहचान करना शामिल है। अवसंरचना कार्य समूह के नतीजे जी20 फाइनेंस ट्रैक प्राथमिकताओं में शामिल होते हैं और अवसंरचना विकास को बढ़ावा देते हैं।

चौथी आईडब्ल्यूजी बैठक 2023 अवसंरचना एजेंडा की प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देगी जैसे कि समावेशी शहरों के समर्थकों पर विश्व बैंक की रिपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर टैक्सोनॉमी का संकलन और अवसंरचना क्षेत्रों में विभिन्न देशों द्वारा किए गए निवेश को ट्रैक करने के लिए इन्फ्रा ट्रैकर टूल। दो दिवसीय बैठकों के दौरान प्रतिनिधियों के लिए विभिन्न आधिकारिक बैठकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।

आईडब्ल्यूजी बैठकों के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के साथ साझेदारी में एक चर्चा भी आयोजित की जा रही है, जिसमें विश्व बैंक, ओईसीडी, ईबीआरडी और यूएलडीपी जैसे संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता और निजी क्षेत्र, शहरी अवसंरचना में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाने के तंत्र पर विचार-विमर्श करेगा। चर्चा का उद्देश्य चुनौतियों का समाधान करने और शहरों को निजी और वाणिज्यिक वित्त जुटाने में सक्षम बनाने के लिए निजी क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना है।

औपचारिक चर्चाओं के अलावा, प्रेसीडेंसी ने खजुराहो की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिनिधियों के लिए भ्रमण की भी व्यवस्था की है। खजुराहो में अपने प्रवास के दौरान, प्रतिनिधि प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पश्चिमी मंदिर समूह, आदिवर्त संग्रहालय और रनेह झरने का अवलोकन करेंगे।

स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने के लिए "रात्रि भोज पर संवाद' (रात्रिभोज पर बातचीत) के लिए प्रतिनिधियों की मेजबानी भी की जाएगी। प्रेसीडेंसी ने प्रतिनिधियों के लिए 23 सितंबर 2023 को एक योग सत्र और एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच की भी योजना बनाई है।

******

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/एचबी/डीके-



(Release ID: 1959135) Visitor Counter : 284


Read this release in: Telugu , English , Urdu , Tamil