विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रो बोनो क्लब ने देहरादून में 5 दिवसीय कानूनी युवा जागरूकता अभियान का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 06 SEP 2023 6:57PM by PIB Delhi

न्याय विभाग के तहत न्यायबंधु द्वारा गठित प्रो बोनो क्लब, स्कूल ऑफ लॉ, यूपीईएस, देहरादून ने 21 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 तक 5 दिवसीय कानूनी युवा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। पीबीए ने विभिन्न सामाजिक-कानूनी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थानों का दौरा किया।

सत्र के दौरान नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में संविधान, आपराधिक कानून, साइबर कानून, अनुबंध की मूल बातें, मातृत्व कानून, श्रम कानून, आदि से संबंधित कानूनी मुद्दों पर जानकारी दी गई।

*****

एमजी /एमएस /आरपी /केजे


(रिलीज़ आईडी: 1959047) आगंतुक पटल : 110
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi