संस्कृति मंत्रालय
उपराष्ट्रपति कल संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे
प्रदर्शन कला के क्षेत्र में 84 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा
संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार विजेताओं सहित प्रदर्शन कला महोत्सव 16 से 20 सितंबर तक संगीत नाटक अकादमी में आयोजित किया जाएगा
Posted On:
15 SEP 2023 5:27PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के प्रदर्शन कला क्षेत्र के उन 84 कलाकारों को पहली बार संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और जिन्हें अभी तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया है।
आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार एक राष्ट्रीय सम्मान है जो प्रदर्शन कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को भी दिया जाता है। इसके प्राप्तकर्ताओं का चयन अकादमी की आम परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें इन विधाओं के प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, रंगमंच कलाकार, विद्वान और भारत सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के नामांकित व्यक्ति शामिल होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्मान में 1,00,000 रुपये (एक लाख रुपये) की पर्स मनी के अलावा एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाता हैं।
उपराष्ट्रपति कल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार एक विशेष समारोह में प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित रहेंगे।
इस पुरस्कार समारोह के बाद 16 से 20 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे मेघदूत कॉम्प्लेक्स, संगीत नाटक अकादमी, 35, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्राप्त करने वालों सहित प्रदर्शन कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुश्री उमा नंदूरी, उपाध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी श्री जोरावरसिंह जादव और सचिव श्री राजू दास भी संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपस्थित थे।
संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्राप्तकर्ता सूची देखने के लिए लिंक नीचे दिए गए हैं :-
अमृत पुरस्कार प्रशस्ति पत्र 2023 (1).pdf
अमृत पुरस्कार विजेताओं की राज्यवार सूची (3).pdf
******
एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एसएस
(Release ID: 1957844)
Visitor Counter : 437