रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

सैन्य मामलों के विभाग ने पूरे भारत में स्वच्छता अभियान जारी रखा

Posted On: 14 SEP 2023 5:15PM by PIB Delhi

कार्यस्थलों और उसके आसपास स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) ने स्वच्छता पर सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप, अपना अखिल भारतीय स्वच्छता अभियान जारी रखा। देश भर में कुल 12 स्वच्छता अभियान चलाए गए, 1157 फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 872 फाइलें अपनी प्रतिधारण अवधि पूरी होने के कारण बंद कर दी गई। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 5763 आरटीआई आवेदन, 603 आरटीआई अपील, 4231 सीपीजीआरएएमएस शिकायतें, 784 सीपीजीआरएएमएस अपील और 05 शिकायतों का निपटान किया गया। इन अभियानों ने राजस्व  उत्पन्न करने के साथ-साथ कार्यस्थल के अनुभव, स्थान का प्रबंधन और एक स्वस्थ कामकाजी माहौल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अक्टूबर 2022 के दौरान स्वच्छता पर चलाए गए विशेष अभियान 2.0 में 2668 अभियान स्थलों पर आयोजित स्वच्छता अभियानों में डीएमए के अधीन विभिन्न संगठनों द्वारा 398 नियमों के  सरलीकरण के साथ डीएमए अग्रणी रहा था। स्क्रैप के निपटान और बिक्री से 212.68 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। रिकॉर्ड प्रबंधन के संबंध में, 845435 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और 269132 फाइलों को अक्टूबर 2022 में अवधारण अवधि पूरी कर लेने के कारण बंद कर दिया गया। साथ ही 1,85,887 वर्ग फुट की जगह को भी प्रभावी रूप से मुक्त कराया गया था।

विशेष अभियान 2.0 से आगे भी स्वच्छता गतिविधियों को जारी रखा गया और सभी संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में  प्रति सप्ताह तीन घंटे समर्पित करने के निर्देश जारी किए गए।

रक्षा मंत्री ने गत वर्ष कहा था कि महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित होकर भौगोलिक सीमाओं से परे देश के कोने-कोने तक फैल रहा है।

*****

एमजी/एमएस/पीएस/डीवी



(Release ID: 1957445) Visitor Counter : 269


Read this release in: English , Urdu