रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईएनएस सुनयना ने पोर्ट विक्टोरिया का भ्रमण किया

प्रविष्टि तिथि: 08 SEP 2023 11:02AM by PIB Delhi

दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि के एक जहाज आईएनएस सुनयना ने 3-6 सितंबर, 2023 के दौरान पोर्ट विक्टोरिया, सेशेल्स का भ्रमण किया। इस यात्रा के दौरान, जहाज ने कई तरह की गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें पेशेवर और सामाजिक संवाद, एक-दूसरे के डेक पर जाना और संयुक्त योग सत्र शामिल हैं। सेशेल्स कोस्ट गॉर्ड के कर्मचारियों के लिए जहाज की एक परिचय यात्रा आयोजित की गई थी और जहाज आगंतुकों के लिए खुला था।

आईएनएस सुनयना के कमांडिंग ऑफिसर ने भारत के उच्चायुक्त श्री कार्तिक पांडे के साथ मुलाकात की और एसडीएफ के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ सेशेल्स रक्षा बलों के प्रमुख ब्रिगेडियर माइकल रोसेट के साथ संवाद किया।

भारतीय नौसेना के सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत, जहाज के चालक दल ने एन्से रोयाल ओल्ड एज होम का दौरा किया और आवश्यक चीजें और खाने पीने का सामान दान किया। इस यात्रा ने भारत सेशेल्स रक्षा संबंधों को मजबूत किया है।

***

एमजी/एमएस/एमपी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1955736) आगंतुक पटल : 200
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu