रक्षा मंत्रालय

रॉयल थाइलैंड नेवी प्रतिनिधिमंडल ने युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो (डब्ल्यूडीबी) का दौरा किया

Posted On: 07 SEP 2023 6:23PM by PIB Delhi

रॉयल थाइलैंड नेवी (आरटीएन) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 04-05 सितंबर 2023 को नयी दिल्ली में भारतीय नौसेना (आईएन) के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो (डब्ल्यूडीबी) का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच पोत डिजाइन और निर्माण में सहयोग बढ़ाना है जिसके बारे में 12वीं आईएन-आरटीएन स्टाफ बातचीत में द्विपक्षीय तौर पर निर्णय लिया गया था। आरटीएन कैप्टन जैकरीन, रक्षा सहयोगी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने डब्ल्यूडीबी महानिदेशक आरएडीएम आईबी उथैयाह के साथ पोत डिजाइन और निर्माण के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

 

प्रतिनिधिमंडल को इस दौरान युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो के बारे में एक प्रस्तुतीकरण दिया गया और भारत में घरेलू स्तर पर नौसेना पोत निर्माण के क्षेत्र में हुये क्रमिक विकास के बारे में बताया गया। प्रतिनिधिमंडल को इस दौरान देश में पोत निर्माण की विभिन्न सुविधाओं, डिजाइन औजारों, अपनाये गये बेहतर व्यवहारों, मॉडल परीक्षण क्षमताओं और स्वदेशी उपकरण विनिर्माण व्यवस्थाओं को भी दिखाया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो में विषय विशेष से जुड़े विशेषज्ञों के साथ पोत डिजाइन और निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का गोवा शिपयार्ड लिमिटेड जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह शिपयार्ड में अपनाई जा रही विभिन्न निर्माण प्रौद्योगिकियों को देख सकेंगे।

***

एमजी/एमएस/एमएस/एसएस



(Release ID: 1955472) Visitor Counter : 259


Read this release in: English , Urdu , Tamil