विद्युत मंत्रालय

आरईसी लिमिटेड ने अगस्त 2023 में सिंडिकेटेड टर्म लोन के माध्यम से 1.15 बिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए

Posted On: 06 SEP 2023 4:26PM by PIB Delhi

विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड ने अगस्त 2023 में सफलतापूर्वक 1.15 बिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए हैं। इन ऋणों की अवधि 5 वर्ष की है और इसे ओवरनाइट एसओएफआर (सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट) पर बेंचमार्क किया गया है। यह मूल्यवर्गित ऋणों के लिए अमरीकी डॉलर में बेंचमार्क दर है। इस माध्यम से अर्जित की गई निधि का उपयोग भारतीय रिजर्व बैंक के ईसीबी दिशानिर्देशों के तहत एवं अनुमति के अनुसार विद्युत, बुनियादी ढांचे व लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा। आरईसी के बाजार ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई गई है।

यह राशि अनिवार्य मेंडेटेड अरेंजर्स एंड बुकरनर्स (एमएलएबी) के रूप में छह बैंकों के एक व्यावसायिक सहायता संघ से दो किश्तों में इकट्ठा की गई है।

इस सिलसिले में 505 मिलियन अमरीकी डॉलर की पहली किश्त 3 अगस्त, 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा, गुजरात इंटरनेशनल फिन टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) आईएफएससी बैंकिंग यूनिट (आईबीयू); एक्सिस बैंक, गिफ्ट सिटी आईबीयू और भारतीय स्टेट बैंक, लंदन शाखा से जुटाई गई थी। इस सावधि ऋण की दूसरी किश्त में 645 मिलियन अमरीकी डालर की धनराशि 31 अगस्त, 2023 को भारतीय स्टेट बैंक, लंदन शाखा; बैंक ऑफ इंडिया, गिफ्ट सिटी आईबीयू; बैंक ऑफ इंडिया, लंदन शाखा और एचएसबीसी, गिफ्ट सिटी आईबीयू से प्राप्त की गई।

इन दोनों किस्तों को मिलाकर गिफ्ट सिटी की आईएफएससी बैंकिंग इकाइयों (आईबीयू) से कुल 550 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण सहायता प्राप्त हुई है। यह एक महीने में गिफ्ट सिटी आईबीयू से आरईसी के लिए अब तक की सबसे अधिक वित्तीय मदद है, जो दिसंबर 2021 में 345 मिलियन अमरीकी डॉलर की पिछली सबसे अधिक ऋण सहायता को भी पार कर गई है।

आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री विवेक कुमार देवांगन ने व्यावसायिक संघ सावधि ऋण के सफल क्रियान्वयन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आरईसी सक्रिय रूप से ऋण की लागत को कम करने के लिए अपनी उधार धनराशि के स्रोतों में विविधता लाने के उद्देश्य से विभिन्न नवीन विकल्पों की तलाश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही महीने की समयावधि में इन दोनों लेनदेन का सफलतापूर्वक संपन्न होना आरईसी लिमिटेड की सशक्त वित्तीय स्थिति का प्रमाण है। श्री विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम इन ऋणों के प्रति बैंकों की त्वरित भुगतान प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं, जो गिफ्ट सिटी आईबीयू से हमारी सबसे बड़ी एकल-मासिक निधि भी है। आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह उपलब्धि चालू वित्त वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सबसे बड़े पीएसयू ऋण प्राप्तकर्ता के रूप में आरईसी की स्थिति को और भी बेहतर बनाता है।

*****

एमजी/एमएस/एनके/डीवी



(Release ID: 1955316) Visitor Counter : 314


Read this release in: English , Urdu , Telugu