शिक्षा मंत्रालय

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनसीईआरटी और यूनेस्को द्वारा विकसित कॉमिक बुक "लेट्स मूव फॉरवर्ड" का शुभारंभ किया


अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित यह पुस्तक छात्रों को कहानी कहने के माध्यम से उनका मनोरंजन करते हुए समग्र कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करेगीः श्री धर्मेंद्र प्रधान

कॉमिक बुक स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने, बीमारियों की रोकथाम करने और शैक्षणिक संस्थानों के भीतर कल्याण केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बेहतर करेगी किताबें 11 भाषाओं में उपलब्ध होंगी

Posted On: 29 AUG 2023 6:15PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने "लेट्स मूव फॉरवर्ड" नामक एक अनूठी कॉमिक बुक का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 29 अगस्त, 2023 को कौशल भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा, शिक्षा एवं साक्षरता सचिव श्री संजय कुमार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी, एनसीईआरटी के निदेशक डॉ. दिनेश प्रसाद सकलानी, शिक्षा मंत्रालय और यूनेस्को के अधिकारी और छात्र भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GMBF.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002T05R.jpg

 

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह पुस्तक छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण पर मुख्य ध्यान देने के साथ कहानी कहने के माध्यम से उनका मनोरंजन करते हुए समग्र कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण संदेश देने में कहानियों के महत्व पर भी जोर दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की और अधिक कॉमिक पुस्तकें तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव और कल्याण विकसित करने के लिए अच्छी कहानियां बेहद महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता के समय यूनेस्को के साथ साझेदारी के महत्व और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी विषय का भी उल्लेख किया, जिसे कॉमिक पुस्तकों की मदद से फैलाया जा सकता है। उन्होंने यूनेस्को से भारतीय कहानियों को फैलाने का आग्रह किया ताकि इससे न केवल भारत के युवाओं, बल्कि पूरे विश्व के युवाओं को लाभ हो। उन्होंने कहा, 'अन्वेषण', 'प्रयोग' और 'अनुभव' बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत काल के साथ, भारतीय ज्ञान को मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में पूरे विश्व में फैलाने की लहर पैदा करनी है।

यह कॉमिक बुक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और यूनेस्को नई दिल्ली के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। यह स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम (एसएचडब्ल्यूपी) के लक्ष्यों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अप्रैल, 2018 में आयुष्मान भारत अभियान के तहत शुरू की गई एसएचडब्ल्यूपी, शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना, बीमारियों की रोकथाम करना और शैक्षणिक संस्थानों के भीतर कल्याण केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाना है।

"लेट्स मूव फॉरवर्ड" कॉमिक बुक किशोरों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है और स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम के 11 विषयगत घटकों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को समाहित करती है। इनमें भावनात्मक कल्याण, पारस्परिक संबंध, लैंगिक समानता, पोषण और स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली, प्रजनन स्वास्थ्य, इंटरनेट सुरक्षा और बहुत सारे विषय शामिल हैं।

यह कॉमिक बुक किशोरों में जिम्मेदार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक जीवन कौशल प्रदान करती है। यह अभिनव दृष्टिकोण न केवल स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान का प्रसार करता है, बल्कि व्यापक व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक जीवन कौशल को ग्रहण करने में सुगम बनाता है। भाषाई विविधता में समावेश सुनिश्चित करने के लिए यह हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है।

"लेट्स मूव फॉरवर्ड" कॉमिक बुक देश भर के विभिन्न शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों में वितरित की जाएगी। इसके वितरण में राज्य स्कूल शिक्षा विभाग, एससीईआरटी, शिक्षक शिक्षा कॉलेज (सीटीई), शिक्षा में उन्नत अध्ययन संस्थान (आईएएसई), जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी), ब्लॉक शिक्षक शिक्षा संस्थान (बीआईटीई) और राज्यों के स्वास्थ्य विभाग शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, कॉमिक पुस्तकों को सीबीएसई से सम्बद्ध 29,000 स्कूलों में वितरित किया जाएगा, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ेगी। कॉमिक बुक का एक इलेक्ट्रॉनिक संस्करण शिक्षा मंत्रालय (एमओई), एनसीईआरटी, यूनेस्को और दीक्षा वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगा।

***

एमजी/एमएस/आईएम/एचबी



(Release ID: 1953346) Visitor Counter : 593


Read this release in: English , Urdu , Tamil