ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2023 के विशेष आमंत्रित अतिथियों ने राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया

प्रविष्टि तिथि: 14 AUG 2023 5:54PM by PIB Delhi

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा राष्ट्र, देश भर से विशेष आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में नई दिल्ली के लाल किला पर आयोजित समारोह का अवलोकन करेगा। इन अतिथियों को विशेष रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किए जाने और राष्ट्र के नाम उनके संबोधन को सुनने के लिए राजधानी दिल्ली में आमंत्रित किया गया है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 15 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली के लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2023 को देखने के लिए 18 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 50 प्रतिभागियों को उनके जीवनसाथियों के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। देश के जल संरक्षण में ग्रामीण समुदाय के समुदाय के योगदान को सम्मान और मान्यता प्रदान करने की यह एक अनूठी पहल है।

इस समूह ने आज राष्ट्रीय समर स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और इंडिया गेट का भी दौरा किया। यह समूह स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लगभग 1,800 लोगों का हिस्सा है। यह पहल सरकार के 'जनभागीदारी' दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है।

********

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1949548) आगंतुक पटल : 228
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu