महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अमृत पीढ़ी कार्यक्रम के रूप में चयनित स्कूली बच्चों के समूह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की


प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने साथी भार‍तीयों के लिए और अधिक सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और वोकल फॉर लोकल पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने का आहृवान किया; जल संरक्षण के प्रयासों के महत्व का उल्‍लेख करने के लिए 15 अगस्‍त को अमृत सरोवरों की यात्रा करने का आग्रह किया

प्रविष्टि तिथि: 11 AUG 2023 10:13PM by PIB Delhi

16 से 18 वर्ष की आयु के स्कूली बच्चों के एक समूह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इन युवाओं को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और मेटा के बीच एक सहयोग के अंतर्गत अमृत पीढ़ी कार्यक्रम के अंग के रूप में चुना गया था।

पूरे भारत से आने वाले 36 समूह के अंग के रुप में इन छात्रों ने भारत के प्रति अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया और अपने देश और देशवासियों के लिए निर्माण किए जा सकने वाले उज्‍जवल भविष्य की मंशा भी जताई। बच्‍चो ने अपने इन विचारों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ साझा किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें 'वोकल फॉर लोकल' पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने साथी भारतीयों के लिए और अधिक सहयोग करने और सभी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्र की विरासत के संरक्षण में उनकी भूमिका पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत में जल संरक्षण के प्रयासों के महत्व का उल्‍लेख करने के लिए 15 अगस्त को अपने क्षेत्रों में स्थित अमृत सरोवरों का दौरा करने का भी आग्रह किया।

***

एमजी/एमएस/एसएस/आर


(रिलीज़ आईडी: 1948024) आगंतुक पटल : 269
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali