नागरिक उड्डयन मंत्रालय
एटीसीओ पदों पर बहाली में कोई बैकलॉग नहीं
2022 के बाद से 796 अतिरिक्त एटीसीओ पदों का सृजन
कनिष्ठ कार्यकारी (एटीसी) के 400 पदों पर भर्ती पूरी
एएआई ने कनिष्ठ कार्यकारी (एटीसी) के अन्य 356 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की
Posted On:
07 AUG 2023 2:33PM by PIB Delhi
वर्तमान में हवाई यातायात नियंत्रकों (एटीसीओ) के 870 पद रिक्त हैं। एटीसीओ पदों की बहाली में कोई बैकलॉग नहीं है। एटीसीओ पदों पर आवश्यक कर्मचारियों की जरूरत पूरी करने के लिए 2022 के बाद से 796 अतिरिक्त एटीसीओ पदों का सृजन किया गया है। एटीसीओ के रिक्त पदों को सीधी भर्ती परीक्षा के साथ-साथ आंतरिक रूप से विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरा जाता है। कनिष्ठ कार्यकारी (एटीसी) के 400 पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चयनित उम्मीदवार वर्तमान में तीन प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अलावा एएआई ने कनिष्ठ कार्यकारी (एटीसी) के अन्य 356 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एके/एसके/एसके
(Release ID: 1946380)
Visitor Counter : 399