युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया (पीसीआई), आल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल फॉर डीफ (एआईएससीडी) तथा स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है

Posted On: 01 AUG 2023 6:10PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय देशभर में खेलों को बढ़ावा देने के लिये कई तरह की योजनाओं को चलाता है जो कि लैंगिक-निरपेक्ष हैं और देश में महिलाओं तथा सुविधाओं से वंचित खिलाड़ियों सहित सभी वर्गों को समान रूप से उपलब्ध हैं। इन योजनाओं में (1) खेलो इंडिया स्कीम, (2) राष्ट्रीय खेल महासंघों को सहायता (एनएसएफ) (3) अंतरराष्ट्रीय खेलों के विजेताओं और उनके कोच को विशेष पुरस्कार (4) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, प्रतिभावान खिलाड़ियों को पेंशन (5) राष्ट्रीय खेल विकास कोष (6) भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा चलाये जाने वाले खेल प्रशिक्षण केन्द्र शामिल हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर इन सभी योजनाओं का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है।

खेलो इंडिया योजना में ‘‘महिलाओं के लिये खेल’’ का एक समर्पित उप-घटक है जिसमें ऐसे खेलों पर जोर दिया जाता है, जहां महिलाओं की भागीदारी कम है। इसके तहत खेलो इंडिया महिला लीग का आयोजन किया जाता है और 14 तरह के खेलों में विशेषरूप से महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कुल मिलाकर 23,963 महिलाओं की भागीदारी रही है।

दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिये गांधीनगर के पैरा स्पोर्ट्स एसएआई क्षेत्रीय केन्द्र में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र (एनसीओई) योजना के तहत एक समर्पित केन्द्र की स्थापना की गई है। इस केन्द्र में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फेंसिंग, स्विमिंग, पावर लिफ्टिंग और टेबल टेनिस (पैरा स्पोर्ट्स) जैसे खेलों के लिये सुविधायें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एसएआई के सभी स्टेडियम और प्रशिक्षण केन्द्रों को दिव्यांग खिलाड़ियों के अनुकूल भी बनाया गया है।

वर्तमान में पैरालंपिंक कमेटी आफ इंडिया (पीसीआई), अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद् (एआईएससीडी) और स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) को खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, उनकी तैयारियों हेतु जरूरी सुविधाओं के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें उनके लिये खाद्य सामग्री, उपकरण सहायता, अत्याधुनिक सुविधायें, ठहरने, यात्रा की सुविधायें और इसके साथ ही जाने माने भारतीय और विदेशी कोचों/सहायक स्टाफ, खेल किट आदि की सेवायें भी उपलब्ध कराई जातीं हैं।

एनएसएफ सहायता योजना के जरिये विदेशों में प्रशिक्षण और भारत तथा विदेशों में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिये प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर (एसीटीसी) के जरिये प्रत्येक एनएसएफ के लिये बजट मंजूर किया गया है।

खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज लोकसभा में  लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी।

*******

एम जी/एम एस/एम एस/वाईबी



(Release ID: 1944837) Visitor Counter : 289


Read this release in: English , Urdu , Odia , Tamil , Kannada