रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भूमि पूजन समारोह


सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर आपात स्थिति में भारतीय रेल के लिए नर्व सेंटर के रूप में काम करेगा

Posted On: 26 JUL 2023 5:22PM by PIB Delhi

सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भूमि पूजन समारोह आज नई दिल्ली में संपन्न हुआ। सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर आपातकालीन स्थिति में संपूर्ण भारतीय रेल के लिए नर्व सेंटर के रूप में काम करेगा। आरपीएफ के महानिदेशक श्री संजय चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में हिस्सा लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001QDQ6.jpg

मॉनिटरिंग सेल और एनालिटिक सेल में 50 से अधिक कर्मचारी विभिन्न शिफ्टों में चौबीसों घंटे काम करेंगे। सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन भारतीय रेल के सभी क्षेत्रों में डेटा निगरानी, ​​​​सीसीटीवी विश्लेषण, डेटा विश्लेषण और साइबर संचालन आदि से संबंधित कार्यों के लिए टीओपीएआरसी मुख्यालय के रूप में काम करेगा। इन प्रयोजनों से प्रत्येक क्षेत्र की वीडियो स्क्रीन को मॉनिटरिंग हॉल में रखा जाएगा।

भवन में 60 व्यक्तियों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, व्यायामशाला सुविधा, कैफेटेरिया और गणमान्य व्यक्तियों के लिए सुइट्स शामिल होंगे। परियोजना का निर्माण 2 चरणों में किया जाएगा और दोनों चरणों के लिए क्रमश: 4.5 करोड़ रुपये और 13.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएंगे। पहले चरण का काम आज से शुरू किया जा रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00299E0.jpg

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/सीएस/एसके


(Release ID: 1942978) Visitor Counter : 310


Read this release in: English , Urdu , Telugu