अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय

अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के वंचित वर्गों के शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से बहु-आयामी कार्यनीति

Posted On: 26 JUL 2023 4:06PM by PIB Delhi

सरकार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय आदि की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यकों, जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं, सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित करती है।

इसके अतिरिक्त, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (एमओएमए) ने अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के वंचित वर्गों के शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से बहु-आयामी कार्यनीति अपनाई हैं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित कल्याणकारी योजनाएं निर्धनों में निर्धनतम के लिए लक्षित हैं।

अल्पसंख्यक समुदायों सहित आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी से संबंधित सभी व्यक्ति रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/एनजे/डीके-



(Release ID: 1942947) Visitor Counter : 252


Read this release in: Telugu , English , Urdu , Punjabi