रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता कैनबरा में संपन्‍न

प्रविष्टि तिथि: 26 JUL 2023 3:49PM by PIB Delhi

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 24-25 जुलाई 2023 को 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता (डीपीटी) संपन्‍न हुई। यह रक्षा नीति वार्ता रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग में कार्यवाहक उप-सचिव श्री स्टीवन मूर की सह-अध्यक्षता में संपन्‍न हुई।

रक्षा नीति वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की गई और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत तथा प्रगाढ़ बनाने के लिए नई पहलों की संभावनाओं पता लगाया गया। चर्चा के दौरान विचार-विमर्श रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन में साझेदारी मजबूत बनाने के तरीकों की पहचान करने पर भी केंद्रित रहा। दोनों पक्षों ने परस्‍पर विश्वास और समझ, समान हितों तथा लोकतंत्र और कानून के शासन के साझा मूल्यों के आधार पर व्यापक रणनीतिक साझेदारी को पूरी तरह से लागू करने की प्रतिबद्धता की पुन:पुष्टि की। भारतीय पक्ष ने ऑस्ट्रेलियाई सशस्त्र बलों की जहाज निर्माण और रख-रखाव संबंधी योजनाओं में भारतीय रक्षा उद्योग की सहयोग की क्षमता और योग्यता को रेखांकित किया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया जून 2020 से व्यापक रणनीतिक साझेदारी को साझा कर रहे हैं और रक्षा इस साझेदारी का प्रमुख स्तंभ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी स्वतंत्र, मुक्‍त, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा विज़न पर आधारित है। पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में दोनों लोकतंत्रों का साझा हित है।

दोनों देशों के पास मंत्रिस्‍तरीय 2+2 तंत्र हैं। 8वीं डीपीटी में सितंबर 2021 में संपन्‍न प्रथम 2+2 के परिणामों की समीक्षा की गई। दोनों पक्षों ने हाइड्रोग्राफी समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने पर सहमति प्रकट की। दोनों पक्षों ने भू-राजनीतिक स्थिति, साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के बारे में भी विचार मंथन किया।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/आरके/जीआरएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1942893) आगंतुक पटल : 443
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu