वित्त मंत्रालय
वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव ने वित्तीय समावेशन योजनाओं के विषय पर पीएसबी और अन्य संगठनों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की
Posted On:
20 JUL 2023 5:35PM by PIB Delhi
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में नाबार्ड के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान विभिन्न जनसुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) , अटल पेंशन योजना (एपीवाई), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), स्टैंड अप इंडिया के तहत हुई प्रगति पर चर्चा की गई। डॉ. जोशी ने पीएसबी से चालू वित्तीय वर्ष के लिए वित्तीय समावेश की विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल करने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान डॉ. जोशी ने बैंकों के साथ 01.04.2023 से 31.07.2023 तक देश की सभी ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा अभियान के तहत चल रही पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई योजनाओं के प्रगति पर विशेष ध्यान देते हुए चर्चा की। इसके अलावा, डॉ. जोशी ने बैंकों के प्रमुखों को नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करने और अभियान की पूर्णता से जुड़े लक्ष्यों की उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देते हुए डिजिटल लेनदेन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) पर भी चर्चा हुई।
बैठक में बैंक सुविधा से वंचित वयस्कों को कवर करने और ऋण की कमी वाले जिलों में ऋण आउटरीच अभियान के लिए रोडमैप तैयार करने के संबंध में विशेष जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) के आयोजन संबंधी सलाहकार समिति की बैठक के निर्णयों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।
****
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/सीएस
(Release ID: 1941149)
Visitor Counter : 273