संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन वैश्विक डाक नेटवर्क का उपयोग करके सीमापार प्रेषण (रेमिटेंस) के लिए यूपीआई का मूल्यांकन करेगा

Posted On: 18 JUL 2023 9:50PM by PIB Delhi

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के महानिदेशक (डीजी यूपीयू) श्री मासाहिको मेटोकी ने आज यहां केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। श्री मेंटोकी यूपीयू क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

IMG_256

श्री अश्विनी वैष्णव ने डाकघरों के डिजिटल रूप से संचालित नेटवर्क में रूपांतरण को साझा किया, जो दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं की द्वार तक डेलीवरी करने में सक्षम है। भारत में डाकघर यूपीआई और आईपीपीबी के माध्यम से वित्तीय समावेशन के लिए एक सफल मॉडल रहे हैं।

परस्पर बाततचीत के दौरान, डीजी यूपीयू ने डिजिटल अवसंरचना के माध्यम से भारत के वास्तविक डाकघरों के विस्तार की सराहना की और अन्य देशों में इसी तरह के मॉडल बनाये जाने पर बल दिया। उन्होंने डाक चैनलों के माध्यम से सीमा पार से धन भेजे जाने के साथ इसे समेकित करने के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म का मूल्यांकन करने पर भी सहमति जताई। 

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/वाईबी



(Release ID: 1940626) Visitor Counter : 219


Read this release in: English , Urdu , Marathi