शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शिक्षा मंत्रालय ने विद्यांजलि के लिए पीएचडीसीसीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 14 JUL 2023 6:30PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) ने 13 जुलाई को चैम्बर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के मुख्यालय में विद्यांजलि के लिए पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

2023-07-14 21:12:09.186000

विद्यांजलि शिक्षा मंत्रालय का एक स्कूल स्वयंसेवक प्रबंधन कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य देश भर में समुदाय और निजी क्षेत्र की भागीदारी के जरिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को बेहतर बनाना है। यह पहल उद्योग समेत जीवन के सभी क्षेत्रों के स्वयंसेवकों को जोड़ने को काम करती है। 

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाकर, यह साझेदारी एक सशक्त तालमेल बनाना चाहती है जो विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के लिए सीएसआर के तहत उद्योगों के प्रयासों की मदद से शिक्षा की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव डाले।

यह समझौता ज्ञापन विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय और पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच सहयोग की एक रूपरेखा को रेखांकित करता है। इसमें विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के लिए सीएसआर के तहत उद्योग जगत के प्रयासों को बढ़ावा देना; सरकारी स्कूलों को सहायता देने के लिए उद्योग जगत के लिए संयुक्त रूप से संवेदीकरण सत्र आयोजित करना; सरकारी स्कूलों को कॉरपोरेट द्वारा दी जाने वाली सहायता को प्रेरणास्त्रोत के रूप में प्रदर्शित करना; विद्यांजलि के माध्यम से सरकारी स्कूलों को उल्लेखनीय कॉरपोरेट सहायता की स्वीकृति के लिए एक मंच बनाना और उद्यमिता को बढ़ावा देने व रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करना, शामिल है।

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की आर्थिक सलाहकार सुश्री ए श्रीजा ने कहा कि यह पहली बार है कि कोई उद्योग निकाय विद्यांजलि में सरकारी स्कूलों की मदद के लिए कॉरपोरेट्स द्वारा किए जा रहे कार्यों को समेकित करने का कार्य कर रहा है। हमें उम्मीद है कि यह समझौता ज्ञापन और शिक्षा जगत के बीच उल्लेखनीय साझेदारी के प्रेरणास्त्रोत को रेखांकित करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग विद्यांजलि के लिए पीएचडीसीसीआई के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।

पीएचडीसीसीआई के सीईओ और महासचिव श्री सौरभ सान्याल ने चैम्बर की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए और इस साझेदारी के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पीएचडीसीसीआई की 118 वर्षों की विरासत और इसका उद्योग का मजबूत नेटवर्क जो लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र की सेवा कर रहा है, विद्यांजलि के उद्देश्य के लिए मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हम सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ काम करने को उत्सुक हैं।

शिक्षा मंत्रालय और पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स को विश्वास है कि विद्यांजलि के तहत यह सहयोगात्मक प्रयास परिवर्तनकारी परिणाम देगा, जिससे देश के शैक्षिक परिदृश्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अपनी शक्तियों और संसाधनों में सामंजस्य बिठाकर दोनों संस्थाओं का लक्ष्य छात्रों को सशक्त बनाना, रोजगार क्षमता बढ़ाना और सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आजीवन सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एसके


(Release ID: 1940606) Visitor Counter : 110
Read this release in: English , Urdu