वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमएमएफ परिधान, एमएमएफ वस्त्र और तकनीकी वस्त्रों के उत्पादों के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने हेतु पीएलआई योजना का पुन: आरंभ

Posted On: 18 JUL 2023 3:40PM by PIB Delhi

वस्त्र मंत्रालय ने उद्योग से संबंधित हितधारकों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एमएमएफ परिधान, एमएमएफ वस्त्र और तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिए वस्त्र की उत्पादनयुक्त प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत इच्छुक कंपनियों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए पीएलआई पोर्टल को 31 अगस्त 2023 तक पुन: खोलने का निर्णय लिया है। 

अधिसूचनाओं और दिशानिर्देशों के माध्यम से पहले अधिसूचित की गईं सभी निबंधन एवं शर्तें लागू होंगी।

पूर्व अधिसूचनाएं निम्नलिखित हैं:

i. पीएलआई-वस्त्र योजना राजपत्र अधिसूचना दिनांक 24 सितंबर, 2021

ii. पीएलआई-वस्त्र के लिए योजना दिशानिर्देश दिनांक 28 दिसंबर, 2021

iii. संशोधन राजपत्र अधिसूचना दिनांक 22 फरवरी, 2022

iv. संशोधन राजपत्र अधिसूचना दिनांक 09.06.2023

v. संशोधन दिशानिर्देश दिनांक 09.06.2023

*****

एमजी/एमएस/आरपी/आरके/सीएस/डीके-



(Release ID: 1940545) Visitor Counter : 221


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu