वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने गोवा में “एक जिला-एक उत्पाद” के लिए यूनिटी मॉल की प्रगति की समीक्षा की

Posted On: 13 JUL 2023 8:19PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने आज गोवा में एक जिला-एक उत्पाद(ओडीओपी) पर समीक्षा बैठक की। श्री सोम प्रकाश ने गोवा सरकार से यूनिटी मॉल के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया और कहा कि केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस अवसर पर गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खौंटे भी उपस्थित थे।

श्री सोमप्रकाश ने कहा कि उत्पादों की विस्तृत श्रेणी को प्रदर्शित करने के लिए ओडीओपी एक सर्वश्रेष्ठ योजना है। उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल केंद्र सरकार की अनूठी योजना है,उन्होंने गोवा सरकार से इसके लिए प्रस्ताव को शीघ्र अंतिम रुप देने का अनुरोध किया। ओडीओपी पहल के अंतर्गत उत्तरी गोवा जिले के लिए बादाम की उत्पाद 1 के रुप में पहचान की गई है,जबकि फेनी उत्पाद 2 होगा। दक्षिण गोवा जिले में स्थिति में अदला-बदली की गई है। यहां फेनी उत्पाद 1 और बादाम उत्पाद 2 रहेगा। इन उत्पादों की पहचान से प्रत्येक जिले की विशेषता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा,जिससे इनकी अनूठी पहचान ओर मजबूत होगी।

इस अवसर पर गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खौंटे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार अनेक रुप में गोवा की सहायता कर रही है। उन्होंने यूनिटी म़ॉल की डीपीआर को एक माह में अंतिम रुप देने का आश्वासन भी दिया।

यूनिटी मॉल के संबंध में

गोवा के हस्तशिल्प,कला एवं सांस्कृतिक विरासत की विस्तृत श्रृंखला को विशिष्ठ रुप से दर्शाने के साझा उद्देश्य से राज्य सरकार, इन्वेस्ट इंडिया के साथ सहयोग से एक अनूठी परियोजना यूनिटी मॉल की स्थापना करने जा रही है। यह गतिशील रिटेल स्थान गोवा आने वाले आगंतुको को गोवा के भावों को जानने का व्यापक गंतव्य बन कर उभरेगा। यूनिटी मॉल में एक जिला एक उत्पाद का प्रदर्शन करने के साथ-साथ स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन होगा और राज्य एम्पोरियमों को प्रदर्शनी के लिए स्थान भी मिलेगा।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एजे


(Release ID: 1940369) Visitor Counter : 97


Read this release in: English , Urdu , Marathi