सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के प्रौद्योगिकी सहयोग के साथ भारत में पर्वतीय सड़क अवसंरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से दिशानिर्देश विकसित किए

Posted On: 14 JUL 2023 8:15PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के प्रौद्योगिकी सहयोग के साथ भारत में पर्वतीय सड़क अवसंरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से पांच दिशानिर्देश विकसित किए हैं। ये दिशानिर्देश पहाड़ी क्षेत्रों में उच्च-गुणवत्ता और टिकाऊ सड़क परियोजनाओं को सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं, जो सड़क नेटवर्क में सुधार करेंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे।

ये दिशानिर्देश इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) द्वारा प्रकाशित किए गए थे और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 7 जुलाई 2023 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में 225वीं मिड टर्म काउंसिल मीटिंग के उद्घाटन समारोह के दौरान इन्हें जारी किया था। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक (सड़क विकास) एवं विशेष सचिव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये दिशानिर्देश पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए तकनीकी विशिष्टताओं और सर्वोत्तम प्रथाओं को उपलब्ध कराते हैं, जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं:

1. पहाड़ी सड़कों की योजना

2. उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ ढलान और तटबंध संरक्षण

3. पहाड़ी क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर सुरंग

4. उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ माउंटेन ब्रिज

5. पर्वतीय राजमार्गों का संचालन एवं रखरखाव

 

व्यापार, कनेक्टिविटी और सामाजिक विकास को सुविधाजनक बनाने में अच्छी तरह से बनाए रखी गई सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, एमओआरटीएच और जेआईसीए ने 2016 से 2021 तक पर्वतीय क्षेत्रों में राजमार्गों पर क्षमता विकास परियोजना को लागू करने पर सहमति व्यक्त की थी।

****

एमजी/एमएस/एमपी/एजे


(Release ID: 1939702) Visitor Counter : 273


Read this release in: English , Urdu , Marathi