सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सफलता गाथा – राष्‍ट्रीय एससी-एसटी हब की विशेष विपणन सहायता स्‍कीम ने व्‍यवसाय राजस्‍व बढ़ाने के लिए मंच प्रदान किया

Posted On: 13 JUL 2023 5:35PM by PIB Delhi

श्री सियाम लैंगेक की प्रेरणादायी सफलता गाथा पढ़ें @minmsme के साथ अपने सपनों के उद्यम का निर्माण करें 

मणिपुर के चुराचांदपुर के एक निवासी श्री सियाम लैंगेक थांगचिंग हर्बल के नाम से अपना उद्यम चलाते हैं। पिछले कुछ सालों से वह अनिवार्य तेलों का विनिर्माण कर रहे हैं। उन्‍होंने 20 से घरेलू प्रदर्शिनियों में भाग लेकर राष्‍ट्रीय एससी-एसटी हब की विशेष विपणन सहायता स्‍कीम का लाभ उठाया है। इसने विभिन्‍न राज्‍यों में अपने ग्राहकों तक उत्‍पाद की पहुंच बढ़ाकर उनके व्‍यवसाय के राजस्‍व को बढ़ाने में उनकी सहायता की है। वह एनएसएसएच उद्यमी समुदाय के एक गौरवान्वित सदस्‍य हैं और हब आरंभ करने तथा उनके जैसे कई उद्यि‍मयों की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद देते हैं। 

Image

***

एमजी/एमएस/एसकेजे/एसके


(Release ID: 1939280) Visitor Counter : 240


Read this release in: English , Urdu , Punjabi