सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्गों के संचालन पर असर पड़ने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

Posted On: 28 JUN 2023 7:40PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने मानसून की शुरुआत को देखते हुए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष (टेलीफोन नंबर 011-23718525, https://morth.nic.in) पूरे मानसून सीज़न में चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा ।

देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के संचालन पर भारी बारिश के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं, जैसे यातायात में व्यवधान, खराब दृश्यता और गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं, जल जमाव, सड़क अवरोध और भूस्खलन आदि की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

नियंत्रण कक्ष के लिए समर्पित टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें आम लोगों के साथ-साथ सरकारी एजेंसियों से कॉल प्राप्त करना और राष्ट्रीय राजमार्गों के संचालन से संबंधित मानसून संबंधी घटनाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी करना शामिल होगा। टीमों को राष्ट्रीय राजमार्गों में रुकावट या क्षति से संबंधित मुद्दों के तेजी से समाधान के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने का आदेश दिया गया है।

*****

एमजी /एमएस /आरपी /केजे




(Release ID: 1937589) Visitor Counter : 90