संस्‍कृति मंत्रालय

अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए

Posted On: 28 JUN 2023 8:19PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001FV32.jpg

"दिग्गज कलाकारों के लिए वित्तीय सहायता योजना" के तहत प्रसिद्ध कलाकारों को वित्तीय सहायता को मुहैया कराने के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच 28.06.2023 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

संस्कृति मंत्रालय "दिग्गज कलाकारों के लिए वित्तीय सहायता" नामक एक योजना संचालित कर रहा है, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के उन कलाकारों और स्कॉलर्स को 6000/- रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिन्होंने कला और संस्कृति के अपने विशिष्ट क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है या दे रहे हैं लेकिन बुढ़ापे के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और वे गरीबी की स्थिति में हैं। वर्तमान में, इस योजना के तहत, 2017 से पहले चयनित कलाकारों के संबंध में वित्तीय सहायता का वितरण एलआईसी के माध्यम से किया जाता है, जबकि 2017 के बाद अनुमोदित कलाकारों के लिए, यह सहायता सीधे मंत्रालय द्वारा दी जाती है। यह देखा गया है कि लाभार्थियों से दस्तावेजों की प्राप्ति में अक्सर देरी हो जाती है जिसके परिणामस्वरूप नियमित आधार पर जारी होने के बजाय एकमुश्त राशि का वितरण होता है। केनरा बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ, प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के बाद लगभग दो महीने की अवधि में, अनुभवी कलाकारों को मासिक आधार पर वित्तीय सहायता का वितरण शुरू हो जाएगा और लाभार्थियों की लंबे समय से लंबित शिकायतों का निवारण भी सुनिश्चित होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029W9P.jpg

यह पहल कलाकारों के समुदाय और उन्हें प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ इंटरफेस को लगातार बेहतर बनाने की संस्कृति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अग्रणी पीएसयू बैंकों में से एक, केनरा बैंक ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के लिए कई योजनाओं को संभालने के अपने अनुभव को देखते हुए अनुभवी कलाकारों को सुचारू और निरंतर वितरण सुनिश्चित करने के लिए अपनी गंभीर प्रतिबद्धता को दोहराया है।

***

एमजी/ एमएस/ आरपी/ केजे
 

 

 



(Release ID: 1937588) Visitor Counter : 162


Read this release in: English , Urdu