वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मई, 2023 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 30 JUN 2023 4:40PM by PIB Delhi

मई 2023 तक भारत सरकार के मासिक खाते को समेकित कर रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं:-

भारत सरकार को मई 2023 तक ₹4,15,691 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बीई 2023-24 का 15.3%) प्राप्त हुए हैं, जिसमें ₹2,78,045 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र को विशुद्ध रूप से प्राप्त), ₹1,34,655 करोड़ गैर-कर राजस्व और ₹2,991 करोड़ गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋणों की वसूली ₹2,941 करोड़ और विविध पूंजीगत प्राप्तियां ₹50 करोड़ शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को ₹1,18,280 करोड़ हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹23,097 करोड़ अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय ₹6,25,978 करोड़ रुपये (संबंधित बीई 23-24 का 13.9%) है, जिसमें से ₹4,58,189 करोड़ रुपये राजस्व खाते से और ₹1,67,789 करोड़ रुपये पूंजी खाते से है। कुल राजस्व व्यय में से, ₹1,10,663 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में है और ₹55,316 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

एमजी/एमएस/आरपी/पीके/एसके


(Release ID: 1936518) Visitor Counter : 372


Read this release in: English , Urdu