वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अपने अभियान के तहत एयर कार्गो निर्यात दिल्ली आयुक्तालय ने नशीली दवाएं नष्ट कीं

प्रविष्टि तिथि: 28 JUN 2023 8:10PM by PIB Delhi

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को रोकने के लिए मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस पर 26 जून 2023 को एयर कार्गो सीमा शुल्क (निर्यात) आयुक्तालय, दिल्ली ने बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली में 326 किलो मादक/नशीले पदार्थों को नष्ट किया। यह केंद्र दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से स्वीकृत है।

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत जब्त की गई 19.52 किलो से ज्यादा अफीम को 27 जून 2023 को मध्य प्रदेश के नीमच स्थित सरकारी अफीम एवं अल्कलॉइड फैक्ट्री को सौंपा गया था। 

नष्ट की गई इन प्रतिबंधित चीजों को 72 मामलों में जब्त किया गया था, जिसमें गांजा, हेरोइन, खट की पत्तियां, अफीम, केटामाइन और दूसरे एनडीपीएस चीजें शामिल थीं। ये बरामदगी मुख्य रूप से न्यू कूरियर टर्मिनल और विदेश डाकघर में की गई थी, जो एयर कार्गो सीमा शुल्क (निर्यात) आयुक्तालय, दिल्ली के अधीन आता है।

नशीली दवाओं आदि (एनडीपीएस) के तस्करों को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली सीमा शुल्क विभाग देश में इस खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1936129) आगंतुक पटल : 740
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu